24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2020: IPS, कमिश्नर व डीजी रैंक के रहे अधिकारी भी बनना चाहते हैं राजद के उम्मीदवार, चुनाव लड़ने करीब 900 लोगों ने सौंपा बायोडाटा

Bihar Election 2020 पटना: बिहार विस चुनाव के मद्देनजर राजद में उम्मीदवारी की दावेदारी को लेकर बुखार चरम पर है़. अब तक करीब 900 लोग इस संबंध में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को सीधे अपना बायोडाटा सौंप चुके हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष कभी चैंबर में तो कभी हॉल में आकर बाकायदा उनके बायोडाटा पर टीप भी लिख रहे हैं. विशेष बात यह है कि अब तक बायोडाटा सौंप चुके लोगों में 40 से अधिक प्रथम श्रेणी के अवकाश प्राप्त प्रशासनिक, पुलिस, आर्थिक सेवा व आयकर के अफसर शामिल हैं. इसके अलावा प्रोफेसर व डॉक्टर्स की संख्या भी अच्छी खासी है़.

Bihar Election 2020 पटना: बिहार विस चुनाव के मद्देनजर राजद में उम्मीदवारी की दावेदारी को लेकर बुखार चरम पर है़. अब तक करीब 900 लोग इस संबंध में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को सीधे अपना बायोडाटा सौंप चुके हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष कभी चैंबर में तो कभी हॉल में आकर बाकायदा उनके बायोडाटा पर टीप भी लिख रहे हैं. विशेष बात यह है कि अब तक बायोडाटा सौंप चुके लोगों में 40 से अधिक प्रथम श्रेणी के अवकाश प्राप्त प्रशासनिक, पुलिस, आर्थिक सेवा व आयकर के अफसर शामिल हैं. इसके अलावा प्रोफेसर व डॉक्टर्स की संख्या भी अच्छी खासी है़.

सेल्स टैक्स कमिश्नर व डीजी रैंक के अधिकारी तक का है बायोडाटा

इनमें विशेष रूप से रिटायर्ड सेल्स टैक्स कमिश्नर दिंगबर तिवारी, डीजी रैंक के अधिकारी रहे अशोक कुमार गुप्ता व रिटायर्ड आइपीएस श्रीधर मंडल इत्यादि शामिल हैं. आधिकारिक तौर पर अभी तक सबसे अधिक बायोडाटा पटना व मगध प्रमंडल से आये हैं. इन दोनों प्रमंडलों की 69 विस क्षेत्रों के लिए अभी तक 360 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. इसक बाद मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल की 34 विस क्षेत्र में अब तक 250 से अधिक उम्मीदवार आवेदन दे चुके हैं. सारण व तिरहुत प्रमंडल में 73 विस क्षेत्रों के लिए अभी तक करीब 140 व दरभंगा,सहरसा (कोसी) व पूर्णिया प्रमंडल की 67 विधानसभाओं में के लिए करीब 150 बायोडाटा आ चुके हैं.

Also Read: बिहार में सात आइपीएस समेत नगर आयुक्तों का तबादला, 13 जिलों में नये डीडीसी तैनात…
बायोडाटा से जुड़ी विशेष बातें

अभी तक दो से 24 पेज तक के बायोडाटा सौंपे गये हैं. अधिकतर डाटा डिजाइनदार हैं. ऐसे भी बायोडाटा हैं जिसमें राजद सुप्रीमो के परिवार व राजद अध्यक्ष के फोटो भी लगाये गये हैं. करीब 30 फीसदी बायोडाटा ही सादा पेज पर हैं. कुछ लोगों ने अपने बायोडाटा रंगीन पेजों पर सजवाये हैं.

राजद कार्यालय में भेजा जा रहा बायोडाटा

इन सभी बायोडाटाओं को विधानसभावार सूची बनाकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास स्थित राजद कार्यालय में भेजा जा रहा है़. यहां संसदीय बोर्ड की बैठक में इन्हें रखा जायेगा़. इधर निजी एजेंसी ने उपयुक्त विधानसभा प्रत्याशियों की खोज व फीडबैक लेना शुरू कर दिया है़. पार्टी ने उन्हें सभी छह सौ से अधिक ब्लॉकों के अध्यक्षों तक के नंबर जिला अध्यक्ष के दे दिये हैं. वह एजेंसी इनसे भी जरूरी जानकारी ले सकती है़

राजद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा…

काफी संख्या में हर वर्ग के इच्छुक लोगों के बायोडाटा आ रहे हैं. यह सकारात्मक पहलू है़ लोकतांत्रिक ढंग से यह कवायद की जा रही हैं. इन बायोडाटाओं को संसदीय बोर्ड के सामने रखा जायेगा़

चित्तरंजन गगन, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

( पटना से राजदेव पांडेय की रिपोर्ट )

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel