26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2020: बिहार के रण में हरियाणा के ‘संजय’, तेजस्वी के सबसे भरोसेमंद शख्स के बारे में जानते हैं आप?

Bihar Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के रिजल्ट मंगलवार को निकलने जा रहे हैं. इसके पहले 9 नवंबर (9 November) को महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव (Mahagathbandha CM Face Tejashwi Yadav) ने अपना जन्मदिन मनाया. उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी गई. एक खास शख्स ने भी तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी. उस शख्स का नाम संजय यादव (Sanjay Yadav) है. संजय यादव साल 2015 से ही तेजस्वी यादव के साथ नजर आते रहे हैं. इस बार के चुनाव में संजय यादव ने तेजस्वी के साथ नहीं उनके पीछे मोर्चा संभाल रखा था.

Bihar Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट मंगलवार को निकलने जा रहा है. इसके पहले 9 नवंबर को महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने अपना जन्मदिन मनाया. उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाईयां मिली. एक खास शख्स ने भी तेजस्वी यादव को बधाई दी. उस शख्स का नाम संजय यादव है. संजय यादव साल 2015 से ही तेजस्वी यादव के साथ नजर आते रहे हैं. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में संजय यादव ने तेजस्वी के साथ नहीं उनके पीछे मोर्चा संभाल रखा था.


2015 से तेजस्वी के साथ संजय 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय यादव तेजस्वी यादव को आईपीएल के समय से जानते हैं. तेजस्वी यादव राजनीति के पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल भी खेल चुके हैं. तेजस्वी यादव ने आईपीएल छोड़कर बिहार का रूख किया और उनके पीछे संजय यादव भी आईटी की नौकरी छोड़कर पहुंच गए. 2015 के चुनाव के पहले ही संजय यादव ने लालू यादव के परिवार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म को जिम्मा संभाल लिया था. माना जाता है कि संजय यादव तेजस्वी यादव के लिए सबसे भरोसेमंद हैं.

Also Read: Bihar Election 2020: बिहार में बिगबॉस कौन? नतीजों के मंगलवार पर निगाहें, सुबह 8.30 बजे से रुझान, शाम तक परिणाम
तेजस्वी के पीछे संजय का दिमाग 

साल 2015 के चुनाव में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा पर बयान दिया था. संजय यादव के कहने पर लालू यादव ने आरक्षण के मुद्दे को खूब उछाला था. इस बार के चुनाव में तेजस्वी यादव ने रोजगार और सत्ता में आने पर दस लाख नौकरी देने की बात कही. माना जाता है इसके पीछे संजय यादव का दिमाग काम कर रहा है. वो खुद को तेजस्वी यादव का राजनीतिक सलाहकार भी बताते हैं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel