21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2020: पहले चरण में 71 सीट पर 11 फीसदी महिला प्रत्याशी, 16 सीट पर एक भी महिला कैंडिडेट नहीं

Bihar Assembly Election 2020 Bihar Chunav को लेकर सियासी गहमागहमी के बीच दूसरे चरण के नामांकन का शुक्रवार को आखिरी दिन रहा. पहले चरण की 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोटिंग होने जा रहा है. इसमें महिला प्रत्याशियों की भागीदारी 11 फीसदी के करीब है.

Bihar Assembly Election 2020 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी के बीच दूसरे चरण के नामांकन का शुक्रवार को आखिरी दिन रहा. खास बात यह है कि आधी आबादी की बात करने वाली पार्टियों में महिलाओं को मुकम्मल भागीदारी नहीं दी जा रही है. पहले चरण की 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोटिंग होने जा रहा है. इन सीटों पर महिला प्रत्याशियों की भागीदारी 11 फीसदी के करीब है.

पहले चरण के 1,066 प्रत्याशियों में 113 महिला

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 1,066 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं. इसमें महिलाओं का प्रतिशत 11 है. कुल प्रत्याशियों में 113 महिलाएं मैदान में हैं. विभिन्न पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी महिलाएं चुनाव मैदान में डटी हैं. खास बात यह है कि पहले चरण में 80 फीसदी महिलाएं पहली बार चुनावी मैदान में हैं. महिला प्रत्याशी भी मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपनी बातों को रख रही हैं.

किस सीट पर कितनी हैं महिला उम्मीदवार?

अगर महिला प्रत्याशियों की बात करें तो कटोरिया (सु) सीट पर पांच में से चार प्रत्याशी महिला हैं. बक्सर, लखीसराय, बरबीघा, मोकामा, अमरपुर, बांका, सूर्यगढ़ा, ब्रम्हपुर, राजपुर (सु), रामगढ़, मखदुमपुर (सु), गोह, ओबरा, रफीगंज, गुरुआ और झाझा सीट पर एक भी महिला प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरी हैं. गया जिल के मखदुमपुर सीट के लिए दो महिलाओं ने नॉमिनेशन किया था. दोनों के नामांकन वैध नहीं पाए गए.

2015 के बिहार चुनावी समीकरण को जानिए

अब बात करते हैं 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव की. 2015 के बिहार चुनाव में वोट डालने वाले पुरुष मतदाताओं की संख्या 54 प्रतिशत थी. इसी चुनाव में कुल 59 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला था. जबकि, जेडीयू ने 151 में 15 सीटों से महिलाओं को उतारा था. जिनमें चार की जीत हुई थी. राजद ने 101 में 10 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया था. सभी महिला प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव जीत लिया था.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel