25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election News: तो चुनाव के बाद नीतीश-लालू मिला लेंगे हाथ? चिराग ने कहा- भाजपा के नेता मुख्यमंत्री को लेकर इतने नतमस्तक क्यों हो रहे हैं?

Bihar Election News: बिहार में छाए सियासी बयार के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रुमख चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने नीतीश कुमार पर निसाना साधा है. लोजपा प्रमुख ने कहा है कि भाजपा के नेता मुख्यमंत्री जी को लेकर इतने नतमस्तक क्यों हो रहे हैं? जो बात वो कह रहे हैं वो ठीक कह रहे हैं उनको(नीतीश कुमार) सीट नहीं आएगी.

Bihar Election News: बिहार के सियासी बयार में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रुमख चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. लोजपा प्रमुख ने कहा है कि भाजपा के नेता मुख्यमंत्री जी को लेकर इतने नतमस्तक क्यों हो रहे हैं? जो बात वो कह रहे हैं वो ठीक कह रहे हैं उनको(नीतीश कुमार) सीट नहीं आएगी.

एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा इसमें कहीं कोई शंका नहीं होनी चाहिए कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए 10 नवंबर के बाद पुन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के साथ हाथ मिला सकते हैं. बता दें चिराग ने ये बयान तब दिया है जब मीडिया से बात करते हुए जेपी नड्डा ने यह दोहराया था कि अगर हमारी (भाजपा) सीटें ज्यादा भी आती हैं तब भी नीतीश कुमार जी ही हमारे नेता होंगे.

इधर चिराग ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शराबबंदी को लेकर हमला बोला. कहा कि कुछ लोग शराबबंदी की बात करते हैं लेकिन फिर भी शराब हर जगह उपलब्ध है. सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि शराब की तस्करी हो रही है. लेकिन जब वह इन गतिविधियों के बारे में जानते हैं, तो वह इन्हें रोकने के लिए काम क्यों नहीं कर रहे हैं.

Also Read: PM Modi Rally in Bihar: एक युवराज बिहार में जंगलराज के युवराज से मिल गया है, पीएम मोदी ने साधा राहुल-तेजस्वी पर निशाना

जब उनसे इसके बारे में पूछा जाता है तो वह रक्षात्मक क्यों हो जाते हैं. चिराग ने कहा कि ‘सात निश्चय’ घोटाला बिहार के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है. चिंता तब और बढ़ जाती है जब सात निश्चय पार्ट-2 लाने की बात की जाती है, पहले ये तो बताइए कि सात निश्चय पार्ट-1 में जो वादे किए गए क्या आपने उन्हें पूरा किया?

Also Read: Bihar Election 2020, PM Modi Rally LIVE Update: PM Modi ने समस्तीपुर रैली में कहा- बिहार के बेटे-बेटियां कर रहे NDA पर भरोसा, हर सर्वे कर रही NDA की जीत का दावा

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel