25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के पूर्व CM सतीश प्रसाद सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह (Satish Prasad Singh) का निधन हो गया है. वो 89 साल के थे.

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : बिहार में 3 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह (Satish Prasad Singh) का निधन हो गया है. वो 89 साल के थे और पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थे. जानकारी के मुताबिक उन्होंने दिल्ली में आखिरी सांस ली, राजधानी में ही उनका इलाज चल रहा था.


CM नीतीश ने जताया शोक 

पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम ने कहा कि उनका निधन बिहार के राजनीतिक एवं सामाजिक जगत की अपूरणीय क्षति है.वहीं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी पूर्व सीएम के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री सतीश प्रसाद सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. सतीश जी के असामयिक निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें.

Also Read: बिहार चुनाव 2020: Tejashwi yadav की रैलियों में जुट रही भीड़ पर JDU का पलटवार, कही ये बात
महज पांच दिन के लिए थे CM

सतीश प्रसाद सिंह 1968 में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि, महज 5 दिन ही वो मुख्यमंत्री के पद पर रहे. सतीश प्रसाद सिंह खगड़िया से सांसद भी रहे. राजनीति में आने से पहले वह फिल्मी दुनिया में थें. बता दें कि खगड़िया से सांसद बनने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनियां को अलविदा कह दिया था और राजनीति में सक्रिय हो गए थे. बिहार सरकार में मंत्री रही सुचित्रा सिन्हा, उन्हीं पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह की बेटी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel