22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar vidhan sabha chunav 2020 : सोशल मीडिया पर Fake News फैलाना पड़ेगा भारी, CVigil ऐप के जरिए निगरानी करेगा आयोग

bihar vidhan sabha chunav 2020, cvigil app, election latest update : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मे सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने की बात सोचने वाले सावधान रहें. अब उनपर सी-विजिल एप से नजर रखी जायेगी. अब तक सी-विजिल एप का उपयोग आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में किया जाता था.

Bihar election : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मे सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने की बात सोचने वाले सावधान रहें. अब उनपर सी-विजिल एप से नजर रखी जायेगी. अब तक सी-विजिल एप का उपयोग आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में किया जाता था,अब इसका अप-टू-डेट वर्जन सोशल मीडिया पर भी नजर रखने का काम करेगा. बताया जा रहा है कि इस ऐप के माध्यम से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से बिहार विधानसभा का चुनाव संपन्न कराया जाएगा.

इसके जरिये सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक व भड़काऊ पोस्ट व वीडियो पर रोक लगायी जा सकेगी. यह ऐप निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से बिहार विधानसभा का चुनाव संपन्न कराने में मददगार होगा. जिला प्रशासन इस एप के जरिये आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, आपत्तिजनक पोस्ट व वीडियो डालने वालों पर कार्रवाई कर सकेगा. इस एप की मदद से अधिकारी आसानी से मॉनीटरिंग कर सकेंगे.

इस एप का उपयोग 18 वर्ष से अधिक उम्र का हर व्यक्ति कर सकता है. इसके लिये मोबाइल रखने वालों को अपने मोबाइल में इस एप को डाउनलोड करना होगा. वे इसके जरिये जिला प्रशासन, आदर्श आचार संहिता कोषांग को आपत्तिजनक पोस्ट, पोस्टर, बैनर, स्लोगन, संदेश व वीडियो की सूचना दे सकते हैं.

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी यह एप आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में बहुत कारगर साबित हुआ था. सी-विजिल एप से मिली शिकायत पर पांच मिनट में कार्रवाई शुरू होगी. संबंधित पदाधिकारी कार्रवाई करने में जुट जाएंगे. शिकायत मिलने पर 100 मिनट में कार्रवाई पूरी कर मुख्यालय को रिपोर्ट से अवगत भी कराना है. इस एप पर शिकायत करने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाती है.

फोन में कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस जरूरी– सी-विजिल एप के इस्तेमाल के लिए फोन में एक कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन व जीपीएस होना चाहिये. शिकायतकर्ता को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की घटना का वीडियो बनाने के साथ ही संक्षिप्त विवरण के बाद इसे सी-विजिल एप्लीकेशन में लोड करना होगा. शिकायतकर्ता को उसके मोबाइल पर एक यूनिक आइडी मिलेगी. इसके प्रयोग से वह प्रक्रिया का अप-टू-डेट ले सकेगा. एप पर शिकायत आते ही वह संबंधित पदाधिकारी को भेज दी जायेगी. शिकायत के बाद कुछ ही मिनटों में उड़नदस्ता टीम उस स्थान तक पहुंच जाएगी और जरूरी कार्रवाई करेगी.

Also Read: Bihar Election : 2015 के बिहार चुनाव में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने वोट डाले, 46 साल में सिर्फ एक महिला CM, देखें ये ग्राफिक्स स्टोरी

Posted by : Avinish Kumar mishra

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel