22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय, थोड़ी देरी बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2020,Bihar Vidhan sabha Chunav 2020, Mahagathbandhan, Bihar Election seat sharing: बिहार चुनाव के लिए राजद की अगुवाई वाली महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बात पक्की हो गयी है. आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया जाएगा. राबड़ी देवी के आवास पर तेजप्रताप यादव और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी पहुंच चुके हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020,Bihar Vidhan sabha Chunav 2020, Mahagathbandhan, Bihar Election seat sharing: बिहार चुनाव के लिए राजद की अगुवाई वाली महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बात पक्की हो गयी है. आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया जाएगा. राबड़ी देवी के आवास पर तेजप्रताप यादव और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी पहुंच चुके हैं.

राजद कार्यालय पहुंचे राज्यसभा सांसद मनोज झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा. हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि पीसी किस होटेल में की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी होगी.

Also Read: NDA में सीट बंटवारे को लेकर क्यों फंसा है अब तक पेंच? यहां जानें तीन कारण

इसके 135 सीटों पर उम्मीदवार होंगे. कांग्रेस को करीब 70 सीटें मिलेंगी. 19 सीटों पर भाकपा माले और 10 सीटों पर भाकपा व माकपा के उम्मीदवार होंगे. वहीं, वीआइपी को सात और झामुमो को दो सीटें दी जायेंगी. शनिवार को सभी दल मिल कर एक साथ इसकी घोषणा करेंगे.

लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज

दूसरी ओर एनडीए में लोजपा ने शनिवार को केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक बुलायी है. इसमें चिराग पासवान अपना स्टैंड क्लीयर करेंगे. इसके बाद भाजपा और जदयू के बीच सीटों का बंटवारा तय हो जाने की संभावना है.

भाजपा उम्मीदवारों के नाम चार अक्तूबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में तय किये जायेंगे. जदयू के अंदर सीटों को लेकर मंथन का दौर चलता रहा. प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नाराण सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 LIVE Updates:
भाजपा आलाकमान से बात कर पटना लौटे फडणवीस और भूपेंद्र, महागठबंधन की पीसी 4 बजे

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel