23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, गठबंधन टूटने के बाद मुकेश सहनी ने किया बड़ा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की पार्टी, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने महागठबंधन से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बिहार चुनाव के पहले महागठबंधन की साथी धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं. शनिवार को महागठबंधन की ओर से सीट बंटवारे का ऐलान होने के बाद इसमें फूट पड़ गयी है. मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की पार्टी, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने महागठबंधन से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है. रविवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुकेश सहनी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. वीआईपी के नेता ने कहा कि वह भविष्य में कभी तेजस्वी यादव के साथ राजनीति नहीं करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम अपनी शर्तों पर चुनाव लड़ेंगे

तेज प्रताप यादव पर कही ये बात 

मुकेश सहनी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में करते हुए तेजस्वी यादव पर धोखा देने और वादा तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि जो अपने भाई का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा. महागठबंधन के सभी घटक दल कोआर्डिनेशन कमिटी की मांग करते रहे, फिर भी को आर्डिनेशन कमिटी का गठन नही किया गया. नतीजा, दलितों के नेता जीतनराम मांझी एवं उपेन्द्र कुशवाहा को मजबूरन महागठबंधन से अलग होना पड़ा.

लोकसभा चुनाव में भी हमें दिया गया धोखा

मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी ने हमें लोकसभा चुनाव में भी धोखा था. राष्ट्रीय स्तर की पार्टी कांग्रेस को 70 सीट देने की बात पहले हुई थी, लेकिन उनके साथ भी 58 सीट के साथ ब्लैकमेल किया जा रहा था. लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता के दबाव पर 70 सीट दिया गया. हमारे साथ 25 सीट एवं उपमुख्यमंत्री का वादा करके अंधेरे में रखकर अंतिम समय में पीठ में छुरा घोंपने का काम किया

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 LIVE Updates:
जीतन राम मांझी ने सात सीटों पर तय किये उम्मीदवार, आज राजद भी जारी करेगी पहली सूची

वही बता दें कि महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा के साथ ही राजद आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी. बताया जा रहा है कि राजद तकरीबन 70-80, सीटों के लिए प्रत्याशी की लिस्ट जारी किया जा सकता है. वहीं राघोपुर से तेजस्वी और हसनपुर से तेजप्रताप यादव चुनाव लड़ सकते हैं. राजद सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन में सीटों का नाम फाइनल हो गया है. पार्टी आज पहली सूची जारी करेगी. इस सूची में पहले चरण के 71 सहित बड़े नामों और क्षेत्र की भी घोषणा की जा सकती है. वहीं कांग्रेस भी पहली सूची जारी कर सकती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel