23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sheohar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live News Update: शिवहर के इन सीटों पर वोटिंग खत्म, जानें कितना हुआ मतदान?

Sheohar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live News Update: शिवहर में विधानसभा की महज एक सीट है. यह सीट कभी हॉट सीट में शुमार होती थी. लोकसभा से लेकर विधानसभा तक के अधिकतर चुनावों में यह क्षेत्र बिहार की सियासत का केंद्र रहा है. शिवहर में दूसरे चरण में शाम 6 बजे तक 53.50 फीसदी वोटिंग हुई है. शिवहर से बीते दो चुनावों में जदयू को जीत मिली है. पर इस बार मामला बेहद दिलचस्प है. राजद ने आनंद मोहन (Anand Mohan) और लवली आनंद के पुत्र चेतन आनंद को प्रत्याशी बनाया है. जबकि, उनके सामने दो बार से विधायक जदयू के सर्फुद्दीन हैं. यह सीट जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मो. वामिक जफीर को लेकर भी चर्चा में है.

लाइव अपडेट

शिवहर में दूसरे चरण में शाम 6 बजे तक 53.50 फीसदी वोटिंग हुई है.

शिवहर जिले में शिवहर विधानसभा के एक सीट पर वोटिंग खत्म हो गया है

शिवहर में 4:00 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान. शिवहर जिले में विधानसभा की एक सीट है.

शिवहर में 3:00 बजे तक 49.50 प्रतिशत मतदान. शिवहर जिले में विधानसभा की एक सीट है.

शिवहर में दोपहर एक बजे तक 29 फीसदी वोटिंग हुआ है.

19 फीसदी वोटिंग

मिली जानकारी के अनुसार शिवहर में अब तक 19 फीसदी वोटिंग हुआ है. शिवहर सीट से राजद से चेतन आनंद उम्मीदवार है, जबकि जदयू के सफुर्दिन मैदान में है.

9 फीसदी वोटिंग

शिवहर में अब तक 9 फीसदी वोटिंग हुआ है. शिवहर सीट से राजद से चेतन आनंद उम्मीदवार है.

वोटिंग शुरू

शिवहर में मतदान शुरू हो गया है. यहां से बाहुबली आनंद मोहन के बेटे उम्मीदवार है.

तेज के बागी ठोक रहे ताल

शिवहर सीट से तेज प्रताप के बागी अंगेश कुमार खड़े हुए हैं. माना जा रहा है कि अंगेश के कारण इस सीट पर राजद की मुश्किलें बढ़ गई है.

सीट का समीकरण

शिवहर से 2015 में जदयू के शर्फुद्दीन विधायक हैं, जिन्होंने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर की उम्मीदवार लवली आनंद को पटखनी दी थी. शर्फुद्दीन को 44576 वोट मिले थे जबकि लभली आनंद को 44115 वोट मिले थे. दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई थी.

आनंद मोहन की प्रतिष्ठा दांव पर

राजद ने आनंद मोहन व लवली आनंद के पुत्र चेतन आनंद को प्रत्याशी बनाया है. जबकि, उनके सामने दो बार से विधायक जदयू के सर्फुद्दीन हैं. यह सीट जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मो. वामिक जफीर को लेकर भी चर्चा में है. उनके पिता मो. जफीर चार बार शिवहर से चुनाव लड़े, लेकिन एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई. इस बार विधायक मो. सर्फुद्दीन पर हमले के मामले में 14 दिन तक जेल में रहकर बाहर निकले मो. वामिक पिता की पराजय को जीत में बदलने के लिए ताल ठोंक रहे. वहीं लोजपा से विजय कुमार पांडेय भी मैदान में हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel