28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : न वोटरों में उत्साह, न नेताओं में दिलचस्पी, बह रहा अंडर करेंट, टेंशन में उम्मीदवार

Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : ‘काेराेना’ की मार से अब तक ऊबर नहीं पायी जनता काे सिर्फ राेजी-राेजगार की चिंता है.

गया : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख अब नजदीक आती जा रही है. गया में 28 अक्तूबर काे मतदान की तारीख तय है. उम्मीदवार अब डाेर-टू-डाेर कैंपेन व जनसंपर्क में रेस पकड़ लिये हैं, लेकिन, दूसरी तरफ वाेटराें में न काेई उत्साह दिख रहा है और न ही दिलचस्पी.

‘काेराेना’ की मार से अब तक ऊबर नहीं पायी जनता काे सिर्फ राेजी-राेजगार की चिंता है. उनकी चुनाव के प्रति रुचि नहीं. लेकिन, एक अंडर करेंट बह रहा है.

मतदाता इस बार माइंड मेक-अप हैं कि उन्हें किसे वाेट देना है. काेई डिवेट में जाकर अपनी इनर्जी व समय की बर्बादी नहीं करना चाह रहे हैं. बह रहे अंडर करेंट व मतदाताआें की चुप्पी से उम्मीदवाराें में बेचैनी है.

हालांकि उम्मीदवाराें के इर्द-गिर्द चक्कर लगा रहे इलेक्शन एजेंट व समर्थक उन्हें सुबह-शाम दिलासा दिलाने में लगे हैं कि चुनाव में उनकी ही हवा बह रही है. इससे ‘नेताजी’ खुश हैं. ये समर्थक हर राेज उनके पास आंकड़े बढ़ा कर पेश कर रहे हैं, ताकि उनकी चलती रहे.

कहीं सच्चाई पता चली, ताे उनका दाना-पानी ही बंद हाे जायेगा. प्रत्याशी ऐसी भाग-दाैड़ में हैं कि उन्हें कुछ सूझ ही नहीं रहा है. चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी आज तक चुनाव ‘जीत’ रहे हैं. लेकिन, सच का सामना ताे उनका मतगणना के दिन हाेगा, जब आगे-पीछे काेई नहीं आयेगा.

और, वे तन्हा आकाश की ओर निहारते मिलेंगे. चूंकि मैदान में उतरे प्रत्याशियाें में जीत का माला ताे किसी एक काे ही पहनना है. अब वे भाग्यशाली व्यक्ति काैन हाेंगे, वह ताे मतगणना के दिन ही पता चल पायेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel