पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर जारी चुनाव प्रचार अभियान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया और पूर्व सीएम लालू प्रसाद ने रविवार को ट्वीट कर जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने भोजपुरी में ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. लालू प्रसाद ने अपनी पार्टी आरजेडी के पंद्रह वर्षों के शासनकाल के दौरान किये गये कार्यों की तुलना नीतीश सरकार के राज में हुए विकास कार्यक्रमों से करने को लेकर एनडीए पर बड़ा हमला बोला है.
बिहार में अब हिंद महासागर भेजऽल जाओ का??
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 18, 2020
पंद्रह बरस के नाकामी के ख़ाली गाल बजा के छिपाइबा??
ए नीतीश! तू थक गईल बाऽडा अब जा आराम करऽअ। pic.twitter.com/RA5h7BIyVb
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार चुनावी सभाएं कर रहे है. इस दौरान लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का नाम लिये बिना नीतीश कुमार लगातार विपक्षी पार्टी आरजेडी पर हमलावर है. सीएम नीतीश कुमार अपने हर चुनावी सभाओं में पति-पत्नी के पंद्रह वर्षों के राज पर हमला कर रहे हैं.
चुनावी सभाओं में अपने संबोधन के दौरान हाल ही में नीतीश कुमार ने बिहार में युवाओं को रोजगार एवं विकास कार्यों का जिक्र करते हुए लालू-राबड़ी पर जमकर निशाना था. इसी कड़ी में लालू प्रसाद ने आज पलटवार करते हुए नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
Upload By Samir Kumar