28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020 : बिहार के 38 जिलों में कहां किस तारीख को होगी वोटिंग, यहां जानिए विस्तार से

Bihar vidhan sabha election date 2020, District wise list : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने घोषणा करते हुए कहा है कि 28 अक्टूबर से बिहार में चुनाव होंगे. पहले फेज में यह चुनाव 71 सीटों पर आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरे फेज में 94 और तीसरे फेज में 78 सीटों पर चुनाव होगा.

Bihar vidhan sabha election date 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने घोषणा करते हुए कहा है कि 28 अक्टूबर से बिहार में चुनाव होंगे. पहले फेज में यह चुनाव 71 सीटों पर आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरे फेज में 94 और तीसरे फेज में 78 सीटों पर चुनाव होगा.

चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में चुनाव होंगे. वहीं पहले फेज का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा, जिसके लिए 1 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

Undefined
Bihar vidhan sabha election date 2020 : बिहार के 38 जिलों में कहां किस तारीख को होगी वोटिंग, यहां जानिए विस्तार से 4

दूसरे चरण में इन जिलों में चुनाव- आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, पश्चिमी चंपाण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिलों में चुनाव होंगे. दूसरे फेज का चुनाव 3 नवंबर को होगा.

तीसरे चरण का चुनाव इन जिलों में– चुनाव आयोग ने बताया कि तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. जिसमें जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जैसे जिलों में चुनाव होंगे. वहीं रिजल्ट 10 नवंबर को जारी किया जाएगा.

Undefined
Bihar vidhan sabha election date 2020 : बिहार के 38 जिलों में कहां किस तारीख को होगी वोटिंग, यहां जानिए विस्तार से 5

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर- इस बार सुरक्षा में लगे कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है. सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर ही होंगे. उम्मीदवारों के बारे में जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी. उम्मीदवारों पर केस की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. सिक्यॉरिटी डिपॉजिट भी ऑनलाइन जमा कराना होगा. चुनाव आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी एक चुनौती है. सोशल मीडिया पर कोई भी अगर समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई होगी

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव टालने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, 28 अक्टूबर से 3 चरणों में चुनाव

7.29 करोड़ वोटर– मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि यह कोरोना के दौर में देश का ही नहीं, बल्कि दुनिया का पहला सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है. बिहार में 243 सीटें हैं. 38 सीटें आरक्षित हैं. हमने एक पोलिंग बूथ पर वोटरों की संख्या 1500 की जगह 1000 रखने का फैसला किया था. 2015 में पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त 6.7 करोड़ वोटर थे.

Posted By : Avinish kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel