24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Govt formation 2020 : सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे नीतीश कुमार, बोले- विकास के लिये मिलकर करेंगे काम

Bihar Government formation 2020 : बिहार में आज सरकार गठन के साथ-साथ सीएम और डिप्टी सीएम को लेकर भी फैसला होगा. बीजेपी विधानमंडल दल की बैठ बुलाई गई है, जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे.

Bihar Government formation 2020 : बिहार में सरकार गठन पर फैसला हो गया है. एक बार फिर से नीतीश कुमार के हाथों में बिहार की बागडोर सौंपी गई है. जबकि, डिप्टी सीएम के नाम पर सस्पेंस बरकरार है.

इसके पहले सीएम नीतीश कुमार के आवास पर बैठक हुई. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में नीतीश कुमार का नाम सीएम के लिए फाइलन किया गया. बैठक के बाद नीतीश कुमार राजभवन गये और राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा एवं पत्र पेश किया. नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल (सोमवार) 4 से 4.30 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा.”

उन्होंने कहा कि अभी सभी घटक दलों के नेताओं के साथ हमने राज्यपाल को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के निर्णय के बारे में जानकारी दे दी. नीतीश कुमार ने कहा, राज्यपाल महोदय ने मुझे मुख्यमंत्री मनोनीत किया है.” उन्होंने कहा कि आगे राज्य का विकास हो, इसके लिये हम सभी मिलकर काम करेंगे. सभी लोग मिलकर हर क्षेत्र और हर तबके के विकास के लिये काम करेंगे.

इसके पहले शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार के कैबिनेट की अंतिम बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में 16 वें विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की गई. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करके अपना इस्तीफा दिया. नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मौजूदा विधानसभा को भंग करने की सिफारिश भी की. अब, रविवार की बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं.

Also Read: Bihar Government Formation : नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर माथापच्ची शुरू, मंत्रिमंडल के लिए ये नाम फाइनल ! देखें लिस्ट

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel