25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागठबंधन सीट बंटवारे को लेकर चहलकदमी तेज, कांग्रेस को 58 सीटों की पेशकश, माले ने 20 सीटों की पेश की दावेदारी

पटना : महागठबंधन सीट बंटवारे को लेकर चहलकदमी तेज हो गयी है. बताया जाता है कि महागठबंधन में राजद ने कांग्रेस को 58 सीटें देने की पेशकश की है. इनमें वाल्मीकि नगर लोकसभा की सीट भी कांग्रेस को दिये जाने की बात कही गयी है.

पटना : महागठबंधन सीट बंटवारे को लेकर चहलकदमी तेज हो गयी है. बताया जाता है कि महागठबंधन में राजद ने कांग्रेस को 58 सीटें देने की पेशकश की है. इनमें वाल्मीकि नगर लोकसभा की सीट भी कांग्रेस को दिये जाने की बात कही गयी है.

सोमवार को पूर्व सांसद लवली आनंद के राजद में शामिल होने के बाद भाकपा-माले से दूरियां बढ़ने लगी हैं. माले ने कहा है कि वह 20 सीटों पर तालमेल चाहता है. अगर बात नहीं बनती है तो वह 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों खड़ा करेगा.

महागठबंधन में कांग्रेस को 58 सीटें दिये जाने के बाद शेष 185 सीटों में आरजेडी 150 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है. शेष 35 सीटें दूसरे सहयोगियों (वीआईपी, आरएलएसपी, भाकपा-माले, सीपीआइ और सीपीएम) को दे सकती है.

मालूम हो कि कांग्रेस ने हाल ही में राजधानी पटना आये कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष कहा था कि ‘सम्मानजनक’ साझेदारी होती है, तो हम उनके (आरजेडी) साथ चुनाव लड़ेंगे. साथ ही कहा था कि अगर ‘सम्मानजनक’ साझेदारी नहीं होती है, तो सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस तैयार है.

आरजेडी के आधिकारिक प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के मुताबिक, आरजेडी आलाकमान ने कांग्रेस आलाकमान को बता दिया है कि कांग्रेस को महागठबंधन की तरफ से केवल 58 सीटें दी जायेंगी. इससे अधिक नहीं. हालांकि, कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. राजद करीब 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel