25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फैसले का दिन! : आज पार्टी कार्यकर्ताओं और बिहारवासियों को संबोधित करेंगे RLSP अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

पटना : महागठबंधन में नाराज चल रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा आज बड़ा एलान कर सकते हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मंगलवार को दोपहर में पटना में प्रेस वार्ता कर मीडिया और पार्टी के समर्पित साथियों के साथ-साथ बिहारवासियों को संबोधित करूंगा. कुशवाहा के ट्वीट से संभावना जतायी जा रही है कि आज आखिरी फैसले का दिन है कि वह महागठबंधन में बने रहेंगे या अलग हो जायेंगे.

पटना : महागठबंधन में नाराज चल रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा आज बड़ा एलान कर सकते हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मंगलवार को दोपहर में पटना में प्रेस वार्ता कर मीडिया और पार्टी के समर्पित साथियों के साथ-साथ बिहारवासियों को संबोधित करूंगा. कुशवाहा के ट्वीट से संभावना जतायी जा रही है कि आज आखिरी फैसले का दिन है कि वह महागठबंधन में बने रहेंगे या अलग हो जायेंगे.

मालूम हो कि महागठबंधन से नाराज रालोसपा ने गुरुवार को राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी, जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को कोई भी निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया था. उन्होंने स्पष्ट किया था कि उचित समय पर तय करेंगे कि वह महागठबंधन को छोड़कर एनडीए में जायेंगे अथवा कोई और राह पकड़ेंगे.

रालोसपा प्रमुख सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने महागठबंधन से नाराजगी जताते हुए कहा था कि पार्टी को सम्मान नहीं मिल रहा है. हमने बहुत कोशिश की, लेकिन सम्मानजनक तरीके से सीट शेयरिंग नहीं हो रही है. राजद नेतृत्व का व्यवहार एकतरफा फैसले लेने का रहा है.

उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा था कि विभिन्न घटक दलों के बीच नेतृत्व के नाम पर भी मतभिन्नता है. ऐसे में वक्त आ गया है कि हम फैसला लें. पार्टी ने निर्णय लेने के लिए मुझे अधिकृत किया है. उचित समय पर प्रदेश और कार्यकर्ताओं के हित के लिए निर्णय लूंगा.

बीते दिनों में उपेंद्र कुशवाहा जिस तरह से सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन पर आरोप लगाया है, उसके मद्देनजर कयास लगाये जा रहे हैं कि वह महागठबंधन से अलग होकर तीसरा मोर्चा बनाने या फिर अकेले चुनाव मैदान में उतर सकते हैं.

इसी बीच, भाजपा नेता भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की काफी चर्चा होने लगी. सोमवार को दिल्ली से लौटने पर उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में बीजेपी और जेडीयू नेताओं से मुलाकात की खबरों का खंडन किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel