27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Vilas Paswan: घर से निकले डीएसपी बनने लेकिन विधायक बन कर लौटे थे रामविलास पासवान, जानें पिता ने क्यों दिए थे पांच सौ रूपए…

ram vilas paswan news,खादी के मोटे सूती कपड़ा का कुर्ता, पायजामा, गाल धंसी हुई और आंखें अंदर, पैर में हवाई चप्पल. युवा रामविलास पासवान की यह पहनावा और उनकी कद काठी सोशलिस्ट पार्टी के नेताओं को आज भी याद है. उन दिनों कोसी कालेज से पढ़ाइ पूरी कर जब युवा रामविलास पासवान नौकरी खोजने घर से निकले तो उनका चयन डीएसपी पद के लिए हुआ. पर, पासवान की किस्मत में राजनीति करनी लिखी थी़.

मिथिलेश, पटना: खादी के मोटे सूती कपड़ा का कुर्ता, पायजामा, गाल धंसी हुई और आंखें अंदर, पैर में हवाई चप्पल. युवा रामविलास पासवान(Ram Vilas Paswan) का यह पहनावा और उनकी कद काठी सोशलिस्ट पार्टी के नेताओं को आज भी याद है. उन दिनों कोसी कालेज से पढ़ाइ पूरी कर जब युवा रामविलास पासवान नौकरी खोजने घर से निकले तो उनका चयन डीएसपी पद के लिए हुआ. पर, पासवान की किस्मत में राजनीति करनी लिखी थी़.

डीएसपी के लिए चयनित पासवान संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार बने

परिस्थितियां ऐसी बनी कि डीएसपी के लिए चयनित पासवान अलौली विधानसभा चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार बन गये. पिता जामुन पासवान ने पांच सौ रुपये हाथ में देते हुए कहा जाओ डीएपी पद पर ज्वाइन करने के पहले शरीर बनाओ, पर पासवान के यह पैसे चुनाव में खर्च हो गये.

साइकिल पर प्रचार कर गाछ सिंबल पर जीते पासवान

यह 1969 का साल था़ पैसे की तंगी और साधन विहीन पासवान ने साइकिल पर प्रचार किया. किस्मत ने साथ दिया और मेहनत रंग लायी, गाछ सिंबल पर पासवान कुछ सौ मतों से चुनाव जीत गये़ राजनीति में पासवान का यह पहला कदम था़.

1972 में हुए मध्यावधि चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा

इसके बाद वो आग बढते गये़ हालांकि, 1972 में हुए मध्यावधि चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. पर, पासवान रूके नहीं, लोकदल के महासचिव के रूप में, युवा नेता के रूप में छात्र आंदोलन में अपने को खपाये रखा. उन्होंने अपनी एक किताब भी लिखी. किताब बाजार में आने वाली है, जिसमें इन सब चीजों की उन्होंने बेबाक चर्चा की है़.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel