26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: मोतिहारी में पुलिस और डकैतों में मुठभेड़, दो डकैत ढेर, बम के धमाके में तीन पुलिसकर्मी घायल

बिहार के मोतिहारी में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों की भिड़ंत रविवार की रात करीब दो बजे हुई. दोनों तरफ से करीब एक घंटे तक रुक-रुककर फायरिंग होती रही. इसमें दो डकैत मारे गये.

बिहार के मोतिहारी में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों की भिड़ंत रविवार की रात करीब दो बजे हुई. दोनों तरफ से करीब एक घंटे तक रुक-रुककर फायरिंग होती रही. इसमें दो डकैत मारे गये. कार्रवाई में पुलिस ने डकैतों के पास से हथियार सहित अन्य सामान बरामद किये है. जबकि, मुठभेड़ के दौरान डकैतों के द्वारा फेंके गए बम से तीन पुलिस वाले गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं. घायल पुलिस कर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके बाद, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर मोतिहारी के घोड़ासन थाना क्षेत्र के पूर्णाहिया गांव में हुआ. जहां पुलिस गुप्त सूचना पर छापेमारी करने के लिए पहुंची थी.

डकैतों ने पुलिस पर फेंके 14 से ज्यादा बम

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घोड़ासन थाना क्षेत्र के पूर्णाहिया गांव में डकैत किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम एक्टिव हो गयी. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने बमबाजी शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने 14 से ज्यादा बम फेंके. जबकि, पुलिस की तरफ से 20 से 25 राउंड फायरिंग की गयी. इस बीच अपराधियों का एक बम वहां फटा जहां तीन पुलिस कर्मी पोजिशन लिये खड़े थे. इससे तीनों घायल हो गए. मुठभेड़ खत्म होते ही, आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Also Read: Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सहुलियत, अब एक एप से हो जाएगा इतना काम..
बम, पिस्टल और गैस सिलेंडर आदि मिले: एसपी

पूरे मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र में कुछ डकैत किसी घटना को अंजाम देने के लिए इक्कठा हुए हैं. इसके बाद सदर डीएसपी व सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में पीपरा कोठी,घोड़ासहन,चिरैया सहित टेक्निकल सेल के अखिलेश मिश्र,ज्वाला सिंह सहित पुलिस कर्मियों की टीम का गठन करके जांच के लिए भेजा गया. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने बमबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गयी है. इसमें दो डकैत मारे गए हैं, जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel