लाइव अपडेट
सैकड़ों घरों में घुसा बलान नदी का पानी, NH-28 पर पहुंचे दर्जनों परिवार
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों में बलान नदी का पानी लोगों के घरों के अंदर चले जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.आसपास के क्षेत्रों में बारिश और बाढ़ की वजह से बलान नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इस वजह से नदी किनारे दर्जनों गांवों में नदी का पानी घुसने लगा है. पगड़ा, केवटा, नवादा पंचायत तथा शहरी क्षेत्र में नदी किनारे बसे सैकड़ों लोगों के घरों में नदी का पानी घुस गया है. पगरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 के लगभग 50 घरों में नदी का पानी चले जाने से सभी परिवार वाले एनएच 28 पर शरण लेकर खानाबदोश की तरह जीवन जीने को मजबूर है.
नये सीओ ने बाढ़ पीड़ितों को मुहैया कराये 15 नाव, प्रभावित इलाकों में की जा रही कोरोना जांच
वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक पंचायतों में बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए बाढ़ से निबटने के लिए अंचल और प्रखंड प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है. बीडीओ और नवपदस्थापित सीओ के संयुक्त नेतृत्व में युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है. मंगलवार को पातेपुर बीडीओ डॉ संदीप कुमार तथा नवपदस्थापित अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित कुल 11 पंचायतों में बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकारी स्तर पर कुल 47 नाव उपलब्ध कराये. इनमें लदहो में 15, बलिगांव में सात, चकजादो में चार, सुक्की में तीन, गोविंदपुर बेला में चार, चांदपुर फतह में तीन तथा लेवढन में दो समेत अन्य पंचायतों में नाव उपलब्ध कराया गया है. साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दो मेडिकल टीम एंबुलेन्स और एक टीम एनडीआरएफ के साथ मिलकर क्षेत्र में लोगों की कोरोना और स्वास्थ्य संबंधित जांच कर रही है. बाढ़ से बेघर हुए लगभग 1300 पीड़ितों के लिए पॉलीथिन सीट उपलब्ध कराया गया है.
गंगा का जलस्तर गिरा
पटना : गंगा का जलस्तर नीचे आ रहा है. पटना समेत सभी स्थानों पर गंगा के जलस्तर में कमी दर्ज की गयी है. वैसे कहलगांव में अभी भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जानकारों का कहना है कि अगर जलस्तर में कमी बनी रहती है तो कहलगांव में भी गंगा खतरे के निशान से नीचे उतर आयेगी.
तीन जिलों में अलर्ट जारी
पटना : मौसम विभाग ने दो जिलों में अलर्ट जारी किया है. इनमें पटना, भोजपुर और नवादा शामिल है. विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार अगले तीन घंटों में इन तीनों जिलों में वर्षा और वज्रपात की आशंका है. लोगों को नदी में जाने और बादल छाने पर बिना कारण घर से नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.
छह जिलों में अलर्ट जारी
पटना : मौसम विभाग ने छह जिलों में अलर्ट जारी किया है. इनमें अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद,बक्सर,सीवान और सारण शामिल है. विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार अगले तीन घंटों में इन छह जिलों में वर्षा और वज्रपात की आशंका है. लोगों को नदी में जाने और बादल छाने पर बिना कारण घर से नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.
रोहतास जिले में अलर्ट जारी
पटना : मौसम विभाग ने रोहतास जिले में अलर्ट जारी किया है. विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार अगले तीन घंटों में रोहतास जिले में वर्षा और वज्रपात की आशंका है. लोगों को बादल छाने पर बिना कारण घर से नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.
दलित बस्ती को जोड़ने वाली पुलिया बाढ़ के पानी में बही
