लाइव अपडेट
बिहार में मॉनसून में फिर आयी तेजी, प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी होगी भारी बारिश
करीब एक हफ्ते से बिहार में चल रही मॉनसून में सुस्ती बंगाल की खाड़ी से बिहार की तरफ आयी नमी युक्त हवाओं ने तोड़ दी. मॉनसून गुरुवार को झमाझम बरसा. छह से अधिक स्थानों पर 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी. बारिश का ऐसा दौर 16 अगस्त तक जारी रहेगा. बारिश से खासतौर पर दक्षिण-पूर्व बिहार के इलाके में अत्याधिक बारिश के आसार हैं. हालांकि, उत्तरी बिहार में बरसात की रफ्तार अभी थमने वाली नहीं दिख रही है. मध्य बिहार में मध्य बारिश की संभावना बनी हुई है.प्रदेश में ठनके की आशंका का अलर्ट भी जारी किया गया है. बंगाल की खाड़ी में बना कम दाब का केंद्र और झारखंड से गुजर रही ट्रफ लाइन मिलकर एक हो गये हैं. साथ में उत्तर बिहार में बनी ट्रफ लाइन ने उसे और ताकत दी है. इससे प्रदेश भर में कई स्थानों पर सोलह अगस्त तक भारी बारिश होती रहेगी. मौसम विज्ञानियों का आकलन है कि मॉनसून इसी तरह सक्रिय रहा तो अगस्त के अंतिम हफ्ते से पहले बारिश का आंकड़ा एक हजार मिलीमीटर तक पहुंच जायेगा. यह अपने आप में रिकार्ड होगा.
टूटने के कगार पर पहुंचे बांध की हुई मरम्मत
सारण जिले के दरियापुर प्रखंड क्षेत्र की मनपुरा पंचायत स्थित मठककड़ा गांव को जोड़नेवाली बांध पर बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ने तथा टूटने के कगार पर पहुंचने के दौरान सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने सांसद राजीव प्रताप रुडी के निर्देश पर बांध का मरम्मती कराने में अहम भूमिका निभायी. मठककड़ा गांव के चारों तरफ बाढ़ का पानी भर जाने के कारण तथा गांव को जोड़नेवाली मुख्य बांध पर लगातार बढ़ रहे दबाव और टूटने की स्थिति को देखते हुए गांव के ही मुकेश गिरि, ददन गिरि, तारकेश्वर साह और बबन गिरि ने इस विकट समस्या को भाजपा कार्य समिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह से बताया. जानकारी मिलते ही राकेश कुमार सिंह ने लोगों की समस्या को स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी से अवगत कराया. रुडी ने तुरंत जल संसाधन मंत्री संजय झा और प्रशासन से बात कर बांध मरम्मत कराने का काम किया. बांध की मरम्मत होने से गांव की आधी आबादी को बाढ़ के भयावह परिणाम से कुछ हद तक मुक्ति मिल गयी है.
दो जिलों में अलर्ट जारी
पटना : मौसम विभाग ने दो जिलों में अलर्ट जारी किया है. इनमें अरवल और औरंगाबाद शामिल है. विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार अगले तीन घंटों में इन दोनों जिलों में वर्षा और वज्रपात की आशंका है. लोगों को बादल छाने पर बिना कारण घर से नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.
बाढ़ के कारण ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव
समस्तीपुर : बाढ़ के कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर आज भी परिचालन बंद है. रेलवे ने इस रूट से चलनेवाली ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है.
