23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: भागलपुर में दो बच्चे तो मोतिहारी में दो सहेलियों की डूबकर मौत, उफनाई नदी में लापरवाही पड़ रही भारी..

बिहार की नदियों में इन दिनों उफान हैं. नदियों से लेकर गड्ढे तक में पानी लबालब भरा हुआ है. वहीं लापरवाही भी लगातार लोगों को भारी पड़ रही है. भागलपुर में दो बच्चे गंगा में डूब गए जबकि मोतिहारी में दो सहेलियों की मौत सेल्फी लेने के चक्कर में हो गयी.

Bihar News: बिहार की नदियों में इन दिनों उफान है. नदी से लेकर तालाब व नाले और गड्ढे तक लबालब भरे हुए हैं. इस दौरान डूबने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है. पिछले दो दिनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं जिनमें डूबने की वजह से मौत हुई है. भागलपुर में दो बच्चे गंगा स्नान के लिए गए और उनका पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले गए. जिससे दोनों की मौत हो गयी.

भागलपुर में दो बच्चे गंगा में डूबे, मौत

भागलपुर के कहलगांव में दो बच्चे गंगा स्नान करने के लिए गए और उनका पांव फिसल गया. इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये और डूब गए. कहलगांव थाना क्षेत्र के गंगलदेय गांव के पास की ये घटना है. मृतक की पहचान कुतुबपुर पहाड़िया टोला गांव के रहने वाले बबलू पहाड़िया के पुत्र मिथिलेश कुमार और ललित पाल के बेटे कुणाल कुमार के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि जब दोनों गहरे पानी में जाकर डूबने लगे तो लोगों की नजर उनपर पड़ी. स्थानीय तैराक और गोताखोरों ने जबतक दोनों को बाहर निकाला, उनकी मौत हो चुकी थी. दोनों के घरों में कोहराम मचा है.

मोतिहारी में दो सहेली बूढ़ी गंडक में डूबी

उधर, मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र में दो सहेली अपनी कुछ मित्रों के साथ बूढ़ी गंडक नदी के बाराचकिया घाट पर गयी थीं. इस दौरान दोनों सेल्फी ले रही थी और दोनों का पैर फिसल गया. दोनों सहेलियां गहरे पानी में जाकर डूब गयी. 15 अगस्त का कार्यक्रम देखकर कई लड़के व लड़कियां वापस जा रहे थे. अचानक वो नदी के टीले पर सेल्फी लेने लगे थे. इसी दौरान अमृता व रूबी कुमारी का पांव फिसल गया और दोनों नदी में डूब गयीं. अभी तक दोनों का शव बरामद नहीं हो सका है.

Also Read: Explainer: बिहार के भागलपुर में पांव पसार रहा डेंगू, जानिए लक्षण व सामान्य बुखार के मुकाबले कितना है खतरनाक?
सुपौल में महिला व बच्ची की डूबने से मौत

सुपौल के सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के वार्ड 11 में पिछले दिनों पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 70 वर्षीया मसोमात भरथी देवी अपने घर से बाहर घूमने गई थी. घर से कुछ ही दूरी पर बड़ा गड्ढे में पैर फिसल जाने के कारण पैर गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने भरथी देवी को गड्ढे से बाहर निकाला. मृतका भरथी देवी के पुत्र रामकुमार सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दूसरी घटना में प्रतापगंजथाना क्षेत्र अंतर्गत सुखानगर पंचायत वार्ड नंबर 13 निवासी खेलन मुखिया की 10 वर्षीया पुत्री लक्ष्मी कुमारी नदी में नहाने के क्रम में डूब गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी मुताबिक लक्ष्मी कुमारी बकरी चराने नदी के किनारे गयी थी. अचानक अपने कुछ सहेलियो के साथ नदी में स्नान करने लगी. जहां पैर फिसने से वह गहरे पानी में चली गई और डूब गयी. यह देख अन्य लड़कियों ने हल्ला शुरू कर दिया. लेकिन जब तक आस-पास के लोग वहां पहुंचे और उसकी खोजबीन शुरू की, तब तक काफी विलंब हो चुका था. काफी खोजबीन के बाद उसका शव बरामद किया गया.

बेतिया में शौच करने गए किशोर की डूबने से मौत

बेतिया में बैरिया प्रखंड क्षेत्र के बैरिया पंचायत अंतर्गत बैरिया नया टोला गांव निवासी मोहम्मद क्यूम के 11 वर्षीय पुत्र मोहम्मद करातुल की बैरिया पंचायत के सरिया नदी में डूबने से मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोहम्मद करातुल शौच करने के बाद नदी में गया जहां उसका पैर फिसल गया एवं गहरे पानी में जाने के कारण उसकी मौत हो गई. बाद में बच्चों ने देखकर हो हल्ला किया. गांव से लोग बचाने गए एवं पानी से निकलकर इलाज के लिए जीएमसी बेतिया चले गए. जहां चिकित्सक ने मोहम्मद करातुल को मृत घोषित कर दिया.

मोतिहारी में पांच वर्षीय बच्ची की गड्ढे में डूबने से मौत

मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र के सरौगढ़ पंचायत अंतर्गत सुंदरपुर खाप गांव में पिछले दिनों पांच वर्षीय बच्ची की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी रामजनम मुखिया की पांच वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि सृष्टि घर के पीछे खेल रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी भरे गड्ढे में चली गयी. आसपास खेल रहे बच्चों द्वारा चीखने चिल्लाने पर परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद बच्ची को गड्ढे से बाहर निकाला गया. आनन फानन में परिजनों ने पास के ग्रामीण चिकित्सक को लाकर दिखाया, लेकिन तब तक उक्त बच्ची की मौत हो चुकी थी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel