23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व विभाग में अमीन के पद पर होगी बंपर बहाली, 10 हजार भरे जाएंगे रिक्त पद

Bihar Government Job: किशनगंज में शनिवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कई सालों से अमीन की संख्या में कमी होने के कारण पूरे बिहार में जमीन से जुड़े कई मामले फंसे हुए हैं. जो बिहार के लिए एक बड़ी समस्या है. जिसे दूर करने के लिए इसी माह के अंत तक 10 हजार अमीन की बहाली करने की तैयारी में बिहार सरकार है.

Bihar Government Job: किशनगंज में शनिवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल किसी कार्यक्रम में पहुंचे थे. तभी उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में दस हजार अमीन की जल्द बहाली की जाएगी. उन्होंने बताया कि कई सालों से अमीन की संख्या में कमी होने के कारण पूरे बिहार में जमीन से जुड़े कई मामले फंसे हुए हैं. जो बिहार के लिए एक बड़ी समस्या है. जिसे दूर करने के लिए इसी माह के अंत तक 10 हजार अमीन की बहाली करने की तैयारी में बिहार सरकार है.

राजस्व विभाग का होगा डिजिटलीकरण

राजस्व मंत्री का कहना है कि राजस्व विभाग को पूरी तरह से digitalized किया जाएगा. जिसका लाभ पूरे प्रदेश की जनता को मिलेगा. मैं वादा करता हूँ कि अगले तीन महीने में लोगों को जमीन से जुड़े किसी कार्य के लिए विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सारे कार्य घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकता है.

केके पाठक को लेकर मंत्री ने क्या कहा ?

वहीं, मंत्री से अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि मंत्रालय ईमानदारी के साथ कार्य करेगा. इसकी मैंने शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालयों में काफी भ्रष्टाचार हो रहा है इसलिए हमने फैसला किया है कि दो साल से अधिक कोई राजस्व कर्मचारी अगर नगर निकाय या अन्य स्थानों पर जमे हुए हैं तो उसे पंचायत में भेज देना है.

नौकरी के मुद्दे पर बिहार में सियासत

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार नौकरी को लेकर एक्शन में नजर आ रही है. कई विभागों में तो बहाली को लेकर ऐलान भी किया जा चुका है. शिक्षा विभाग में पहले से ही शिक्षकों की बहाली को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और कृषि विभाग में भी हजारों बहाली की घोषणा की जा चुकी है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नौकरी के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर रहे हैं और शिक्षकों की बहाली का क्रेडिट लेते रहे हैं.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel