24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज के बाद नहीं पिएंगे दारू…अस्पताल में भर्ती पत्नी से पति ने कान पकड़ कर मांगी माफी

Bihar News: बिहार में शराबबंदी है. इसी बीच राज्य के मुंगेर जिले से एक खबर निकलकर सामने आई है. इसमें पति कान पकड़कर अपना पत्नी से माफी मांगता नजर आ रहा है. दरअसल, पति रोजाना अपनी पत्नी से शराब के नशे में मारपीट किया करता था.

Bihar News: बिहार में शराबबंदी है. इसी बीच राज्य के मुंगेर जिले से एक खबर निकलकर सामने आई है. इसमें पति कान पकड़कर अपना पत्नी से माफी मांगता नजर आ रहा है. दरअसल, पति रोजाना अपनी पत्नी से शराब के नशे में मारपीट किया करता था. इसके बाद उसकी पत्नी ने इससे तंग आकर जहर खा लिया था. महिला का पति होश में आने के बाद अस्पताल पहुंचा. गभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद महिला के पति ने उससे माफी मांगी. इस नजारे को देखकर अस्पताल में मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए.

मजदूरी का काम करता है शराबी पति

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जिले के सफियाबाद ओपी अंतर्गत परहम का है. शराबी का नाम पप्पू चौधरी है. इसने अपनी पत्नी रीना देवी से माफी मांगी है. बताया जा रहा है कि पप्पू मजदूरी का काम करता है. वहीं हर दिन के मारपीट से तंग होकर महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया. तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन दोनों के चार बेटे है, जिसमें से तीन बेटे बाहर रहकर काम करते है. महिला अपने पति के शराब पीने की हरकत को लेकर काफी परेशान रहा करती थी.

Also Read: बिहार दिवस: 111 सालों में बिहार ने तरक्की की लिखी कहानी, नारी सशक्तीकरण के लिए सरकार ने उठाए कई कदम
कभी शराब नहीं पीने की है कसम

पत्नी के जहर खाने के बाद पति को होश आया. वहीं पत्नी की हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद पति को जब अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसने अपनी पत्नी से माफी मांगी. इस दौरान अस्पताल में मौजूद सभी मरीज और कर्मी दंग रह गए. वहीं इसके बाद पति ने कभी शराब नहीं पीने की कसम भी खाई है. दूसरी ओर इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. आपको बता दें कि यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel