27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार भूमि सर्वेक्षण: बेगुसराय जिले के 10 अंचलों में विशेष सर्वेक्षण कार्य को अविलंब पूरा करें: अपर मुख्य सचिव

जिले में चल रहे विशेष भू-सर्वेक्षण कार्य के सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पारदर्शी ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में एलपीएम निर्गत करने संबंधी लंबित कार्यों को इस माह के अंत तक पूर्ण करने तथा दावा-आपत्तियों के निष्पादन में भी प्रगति लाने का भी निर्देश दिया.

बेगूसराय: जिले के 10 अंचलों में विशेष सर्वेक्षण के काम किया जा रहा है. सभी मौजों के प्रारूप प्रकाशन तक के कार्यो को अविलंब पूरा करें. जिससे कि संबंधित मौजों की अंतिम पूर्ण प्रकाशन का काम किया जा सके. यह बातें कारगिल भवन में अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ब्रजेश मेहरोत्रा ने विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यो की समीक्षा के दौरान कही. समीक्षा के दौरान उन्होंने विशेष सर्वेक्षण संबंधी कार्यों के लिये संचालित सभी 19 शिविरों के प्रभारी पदाधिकारी सह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी से एक-एक कर किश्तवार एवं खानापूरी, एलपीएम निर्गत करने, प्रारूप प्रकाशन आदि की प्रक्रिया में हो रहे विलंब के कारणों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे विशेष भू-सर्वेक्षण कार्य के सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पारदर्शी ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में एलपीएम निर्गत करने संबंधी लंबित कार्यों को इस माह के अंत तक पूर्ण करने तथा दावा-आपत्तियों के निष्पादन में भी प्रगति लाने का भी निर्देश दिया.

रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग, जल-संसाधन विभाग से संबंधित भूमि के मामले में आवश्यक पहल

श्रीमेहरोत्रा ने सर्वे के क्रम में चिन्हित होने वाले सरकारी भूमि के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के लिये दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ सभी कानूनगो को याददाश्त पारित करने संबंधी लंबित कार्यों को भी अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसी कड़ी में उन्होंने विशेष सर्वेक्षण कार्यों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिये सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों को संबंधित अंचलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक दस्तावेजों यथा सरकारी भूमि पंजी, आम खास पंजी, रजिस्टर-2, बंदोबस्त पंजी आदि प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला पदाधिकारी को सर्वेक्षण के क्रम में रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग, जल-संसाधन विभाग से संबंधित भूमि के मामले में आवश्यक पहल करने का भी निर्देश दिया.

Also Read: बिहार: डिजिटल हो रहे हैं माफिया, ओवरलोड वाहन पार कराने के लिए पे फोन से हो रहा अवैध भुगतान
440 राजस्व गांवों में 19 शिविरों के माध्यम से हो रहा विशेष सर्वेक्षण

बैठक के दौरान जिला बंदोबस्त पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने जिले में चल रहे विशेष सर्वेक्षण कार्यों के अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस क्रम में उन्होंने बताया कि जिले 10 अंचलों के 440 राजस्व ग्रामों में 19 शिविरों के माध्यम से विशेष सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. अद्यतन प्रतिवेदन के अनुसार किश्तवार पूर्ण मौजों की संख्या 421 है जबकि खानापूरी पूर्ण मौजों की संख्या 250 है. प्रारूप-6 एंट्री पूर्ण राजस्व ग्राम की संख्या 192, एलपीएम निर्गत मौजों की संख्या 185, प्रारूप प्रकाशन पूर्व मौजों की संख्या 163, प्रपत्र-क जेनेरेट राजस्व ग्रामों की संख्या 136 तथा अंतिम पूर्ण प्रकाशन (प्रपत्र-20) मौजों की संख्या 131 है.

राजस्व कार्यों की हुई समीक्षा

बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने राजस्व कार्यो की समीक्षा की.इस दौरान जिला अतंर्गत सभी भूमि सुधार उप समाहर्ताओं के कार्यों, अनुमंडल एवं अंचलावार म्यूटेशन मामलों के निष्पादन स्थिति, जमाबंदी कैंसिलेशन, बीएलडीआरए कोर्ट अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध निष्पादित मामलों, अतिक्रमणवाद, अंचलवार कृषि गणना संबंधी कार्यों, सैरात आदि से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की. लंबित मामलों के निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश दिया. इस क्रम में अंचलवार आरओआर सत्यापन से संबंधित लंबित कार्यो की समीक्षा के क्रम में संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए लंबित मामलों को 31 मई 2023 तक पूरा करने का निर्देश दिया. वित्तीय वर्ष 2023- 24 में अंचलवार म्यूटेशन संबंधित लंबित, निष्पादित मामलों की समीक्षा के क्रम में अंचलाधिकारी चेरियाबरियारपुर, भगवानपुर एक मटिहानी के प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त की तथा निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel