24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: महिला को कुचलने के बाद तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिरकर पेड़ से अटकी, जानें फिर क्या हुआ

Bihar News: बिहार के सुपौल जिले में स्थित भारत-नेपाल सीमा सड़क के समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल, यहां तेज रफ्तार कार ने एक महिला को कुचलने के बाद कोसी सुरक्षा बांध से लगभग 30 फूट नीचे गहरी खाई में गिर गई. खाई में कार एक पेड़ से अटक गई.

Bihar News: बिहार के सुपौल जिले में स्थित भारत-नेपाल सीमा सड़क के समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल, यहां तेज रफ्तार कार ने एक महिला को कुचलने के बाद कोसी सुरक्षा बांध से लगभग 30 फूट नीचे गहरी खाई में गिर गई. खाई में कार एक पेड़ से अटक गई. इस हादसे में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि महिला को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था.

शादी से वापस लौट रहे थे कार सवार

मृत महिला की पहचान रतनपुरा थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी रानी देवी के रूप में हुई है. मृतक महिला के पति इंद्रदेव मुखिया है. जबकि, मृतका की उम्र 45 साल थी. दूसरी ओर इस हादसे में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल है. सभी घायल बीरपुर थाना क्षेत्र के परमानंद पंचायत के रहने वाले है. बताया जा रहा है कि यह लोग शादी में शामिल होने गए थे. इसके बाद यह शादी से वापस लौट रहे थे, जब कार की रफ्तार काफी तेज थी.

Also Read: बिहार: छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम पर किया हमला, महिला सिपाहियों ने ऐसे बचायी जान
मामले की जांच में जुटी पुलिस

सड़क पार कर रही महिला को बचाने के प्रयास में चालक ने कार को रोकने का प्रयास किया था. लेकिन, रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला को कुचलते हुए कार सड़क किनारे लगभग 30 फीट नीचे जा गिरी. यहां कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: भोजपुरी फिल्म देखने जब बैलगाड़ी बुक करके जाते थे दर्शक, जानिए पुराने दिनों की रोचक बातें…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel