23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिमी चंपारण: किशोर की हत्या कर शव को दो टुकड़ों में काटकर रेलवे ट्रैक पर फेंका, पुलिस कर रही जांच

वारदात को ट्रेन दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को दो टुकड़ों में काटकर रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया हया था. मामला पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव का है. घटना रविवार देर रात की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

बिहार: पश्चिमी चंपारण में अपराधियों ने एक किशोर की धारदार हथियार से हत्या कर दी. फिर वारदात को ट्रेन दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को दो टुकड़ों में काटकर रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया. मामला पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव का है. घटना रविवार देर रात की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस भेड़िहारी के एक युवक से पूछताछ कर रही है.

रेलवे ट्रैक से दो सौ मीटर आगे मिला सिर

जानकारी के अनुसार रात्रि दस बजे नरकटियागंज से रक्सौल की तरफ एक मालगाड़ी जा रही थी. तभी मालगाड़ी के चालक ने भेड़िहारी गांव और करताहा नदी के बीच ट्रैक के पास बिना सिर एक शव देखा. इसकी सूचना मर्जदवा रेलवे स्टेशन मास्टर हो दी. स्टेशन मास्टर ने भेड़िहारी गांव स्थित रेलवे ढाला संख्या 63 के गेटमैन को इसकी जानकारी दी. गेटमैन ने गांव वालों को सूचना दी. इसके बाद रात दस बजे बड़ी संख्या में लोग जुट गये. लोगों ने बताया कि शव भेड़िहारी निवासी नुरुल हुदा के पुत्र मजरे आलम (17) का है. बहुत खोजने पर रात एक बजे युवक का सिर रेलवे ट्रैक से दो सौ मीटर आगे खेत में मिला. घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर राजीव कुमार, पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार, थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने मामले की जांच शुरू की.

Also Read: मुजफ्फरपुर में ट्रक बंटवारा विवाद में सगे भाई की गला रेत कर हत्या, आरोपी फरार
बाइक पर साथ ले गए थे दो युवक

मजरे आलम के पिता नुरुल हुदा ने पुलिस को बताया कि भेड़िहारी गांव के दो युवक रविवार की रात 8:30 बजे उनके घर पर बाइक से आये और बेटे को घूमने के बहाने ले गये. उसके दो घंटे के बाद बेटे की हत्या की सूचना मिली. मजरे आलम की हत्या से घर में कोहराम मच गया है. मां रौशन तारा खातून, पिता नुरुल होदा, भाई मसरे आलम, राजदा खातून, साजदा खातून, नाजदा खातून, सरफे आलम का रो-रो कर बुरा हाल है.

प्रथम दृष्टया हत्या का लगता है मामला

मैनाटांड़ अंचल के इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है. सिर और धड़ दो हिस्सों में अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है. इस मामले में भेड़िहारी के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel