24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: करोड़ों की लागत से आधुनिक सदर अस्पताल का निर्माण, मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं

Bihar News: भोजपुर में करोड़ों की लागत से आधुनिक सदर अस्पताल का निर्माण हो रहा है. इससे लाखों लोगों को आधुनिक चिकित्सा का फायदा मुफ्त में मिलने वाला है. आरा के लोगों के लिए जल्द ही 500 बेड का मॉडर्न अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा.

Bihar News: भोजपुर में करोड़ों की लागत से आधुनिक सदर अस्पताल का निर्माण हो रहा है. इससे लाखों लोगों को आधुनिक चिकित्सा का फायदा मुफ्त में मिलने वाला है. आरा के लोगों के लिए जल्द ही 500 बेड का मॉडर्न अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा. बताया जा रहा है कि फिलहाल, इस अस्पताल का 40 प्रतिशत का काम पूरा हो चुका है. अस्पताल के निर्माण के बाद यहां के लोगों को पटना जाने के झंझट से छुटकारा मिलेगा. साथ ही आधुनिक सुविधाओं का फायदा भी मिलेगा.

41 करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण

जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल का निर्माण दो भाग में किया जा रहा है. इसमें चार यूनिट में भवन निर्माण का का काम हो रहा है. इसकी लागत 20 करोड़ रूपए बतायी जा रही है. वहीं, दूसरे पार्ट को एमसीएच यानि मदर एण्ड चाइल्ड हेल्थ के तौर पर हो रहा है. इसकी लागत 21 करोड़ रूपए बतायी जा रही है. मतलब कुल 41 करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. सदर अस्पताल के पुराने सिविल सर्जन ऑफिस, अधीक्षक कार्यालय, मेडिकल वार्ड, नशा मुक्ति केन्द्र व जिला प्रतिरक्षण कार्यालय को तोड़कर नया भवन बनाया जा रहा है.

Also Read: बिहार: उपेंद्र कुशवाहा को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा! जानिए गृह मंत्रालय ने फिर एकबार क्यों बढ़ा दी सिक्योरिटी..
मरीजों को मिलेगी आधुनिक सुविधा

नये अस्पताल में फूडिंग, लान्ड्री, आधुनिक पैथलॉजी, ओपीडी, ब्लड बैंक की व्यवस्था की जाएगी. यहां इमरजेंसी सेवा भी उपलब्ध होगी. सर्जिकल वार्ड, कैदी वार्ड, प्रस्तुति वार्ड, बर्न वार्ड यहां होंगे. बता दें कि हॉस्पिटल में सैकड़ों डॉक्टर मरीजों के लिए मौजूद रहेंगे. इससे जिलेवासियों को काफी फायदा होने वाला है. इन्हें इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बढ़िया के साथ ही सस्ती सुविधाएं अस्पताल के जरिए लोगों को मिलेगी.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा ने बाबा बागेश्वर से की मुलाकात, एक्ट्रेस ने सुनाया ये भजन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel