27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा प्रेमिका पर किया एसिड अटैक, पति और दो बच्चे भी झुलसे

Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एसिड अटैक का मामला सामने आया है. यहां सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा प्रेमिका पर एसिड से हमला कर दिया. घटना रविवार की रात करीब एक बजे की है. इस घटना में शीला देवी के अलावा उसके पति और दो छोटे-छोटे बच्चे बुरी तरीके से झुलस गए.

Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एसिड अटैक का मामला सामने आया है. यहां सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा प्रेमिका पर एसिड से हमला कर दिया. घटना रविवार की रात करीब एक बजे की है. इस घटना में शीला देवी के अलावा उसके पति और दो छोटे-छोटे बच्चे बुरी तरीके से झुलस गए. सिरफिरे आशिक ने परिवार के सभी सदस्यों पर तेजाब से हमला कर दिया. घटना में पति और पत्नि समेत चार लोग बुरी तरीके से जख्मी हो गए.

जख्मी परिवार का इलाज जारी

फिलहाल, सभी घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चल रहा है. दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना चकिया क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 की है. जब परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे, तो सिरफिरे आशिक ने इस घटना को अंजाम दिया है. तेजाब से हमले के बाद परिवार के सभी सदस्य छटपटा रहे थे. इनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. जख्मी लोगों को इलाज के लिए चकिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद यहां से इन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर किया गया.

Also Read: बिहार: सड़क पार रही महिला को पिकअप वैन ने मारी टक्कर, शादी में जाने के दौरान दुर्घटना में मौत
FIR दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार आरोपी और शादीशुदा महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर लिया था. लेकिन, शादीशुदा महिला ने अपने पति के साथ रहने का फैसला किया और प्रेमी के साथ जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद आक्रोशित प्रेमी ने इस घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने जानकारी दी है कि महिला ने प्रेम प्रसंग की बात को स्वीकार किया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: घरेलू विवाद में महिला ने सास को पीट-पीटकर मार डाला, ससुराल से फरार बहू की तलाश में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel