22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: इधर चिलचिलाती धूप, उधर प्रिंसिपल ने बच्चों को दे दिया किताब ढोने के काम, जानें पूरा मामला

Bihar News: बिहार में गर्मी ने सभी की परेशानियों को बढ़ा दिया है. यहां 18 जिलों में लू का असर सामने आया. पटना में अप्रैल महीने की गर्मी में तापमान 40 के पार जा चुका है. इसी बीच चिलचिलाती धूप में स्कूली बच्चों का सिर पर किताब ढोने का वीडियो सामने आया है.

Bihar News: बिहार में गर्मी ने सभी की परेशानियों को बढ़ा दिया है. यहां 18 जिलों में मंगलवार को लू का असर सामने आया. पटना में अप्रैल महीने की गर्मी में तापमान 40 के पार जा चुका है. आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही तापमान 45 तक पहुंच जाएगा. फिलहाल, आम लोग गर्मी से काफी परेशान है. मौसम विभाग ने कई जिलों में हीट वेव की चेतावनी दी है. बता दें कि गया, भागलपुर समेत अन्य 20 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है. वहीं, इसी बीच स्कूली बच्चों से सिर पर किताब ढोने का वीडियो सामने आया है. बता दें कि बढ़ती गर्मी को लेकर एक तरफ बच्चों को ध्यान में रखकर फैसले लिए जा रहे है. स्कूल के समय में बदलाव किया जा रहा है कि वहीं, दूसरी ओर बच्चों से काम करवाया जा रहा है.

तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चों ने ढोईं किताबें

इसी बीच समस्तीपुर जिले से कुछ बच्चों की तस्वीर सामने आई है. इसमें बच्चों के सिर पर किताबें नजर आ रही है. छात्र चिलचिलाती धूप में कताबों को लेकर जाते दिखाई पड़ रहे है. इस तस्वीर में बच्चे स्कूल ड्रेस में नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि बच्चों को हेडमास्टर ने किताबें लेकर आने का निर्देश दिया था. जानकारी के अनुसार यह बच्चे तीसरी और चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र है. छात्रों के अनुसार हेडमास्टर ने उन्हें चौक पर से किताबें लाने का निर्देश दिया था. गौरतलब है कि चौक से स्कूल की दूरी करीब आधा किलोमीटर है.

Also Read: Sarkari Naukri: आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए बेहतरीन मौका, 2216 पदों पर जल्द होगी बहाली
प्रधानाचार्य के ऊपर खड़े हुए सवाल

बता दें कि यह पूरी घटना बसंतपपुर राजकीय प्राथमिक विघालय की है. बच्चों के सिर पर किताब ढोने का वीडियो भी सामने आया है. इसके बाद प्रधानाचार्य पर भी सवाल खड़े हो रहे है. बताया जा रहा है कि कर्मियों की संख्या में कमी होने की वजह से बच्चों को ही किताब लाने के लिए भेज दिया गया.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: Video: जुर्म की खौफनाक दुनिया से राजनीति तक का तय किया सफर, देखें तांगे वाले का बेटा अतीक अहमद की पूरी कहानी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel