23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगर आपने भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लिया है लोन, तो जल्द कर लें ये काम… नहीं तो दर्ज होगा मामला

Bihar News: अगर आप भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थी हैं और पढ़ाई के लिए आप जितना राशि लोन के रुप में विभाग से सहायता के तौर पर प्राप्त किए हैं तो तुरंत आप अपने नजदीकी डीआरसीसी जाकर शपथ पत्र 30 जून जमा कर दें तो आपके ऊपर मामला दर्ज नहीं होगा.

Bihar News: बिहार सरकार राज्य के छात्रों के लिए एक बेहद शानदार स्कीम लेकर आई है. इस स्कीम के तहत छात्रों को चार लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. बिहार में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए सरकार की यह स्कीम स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के नाम से जाना जाता है जो बिहारी छात्रों के लिए वरदान से कम नहीं है. लेकिन अब यह योजना बच्चों के गले की फांस भी बनने के कगार पर है. क्योंकि विभाग इस योजना का लाभ लेकर पढ़ाई करने वाले छात्रों का पढ़ाई समाप्त होते ही ऋण चुकाने का एग्रीमेंट कर चुका है.

जो भी छात्र लोन की राशि का किस्त पढ़ाई समाप्त होते ही नहीं जमा कर रहे हैं. ऐसे छात्रों पर विभाग मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगा. इसके लिए विभाग ने ऋण की ईएमआई नहीं जमा करने वाले छात्रों की लिस्ट भी तैयार करनी शुरु कर दी है. फिल्हाल विभाग के द्वारा वैसे ही छात्रों को राहत दी जाएगी जिन छात्रों का कोर्स 30 जून 2024 तक समाप्त नहीं हुई है.

30 जून तक जमा कर दें शपथ पत्र

बेगूसराय वित्त विभाग का कहना है कि बिहार और उड़ीसा पब्लिक डिमांड रिकवरी एक्ट 1914 के तहत 30 जून 2024 के बाद बिहार के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से पढ़ाई पुरी कर चुके वैसे छात्र जो लोन की राशि नहीं जमा कर रहे हैं . ऐसे हजारों छात्रों पर वित्त विभाग सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी में जुटा है. इसको लेकर विभाग ने 30 जून तक का समय दिया है.

अगर आप भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थी हैं और पढ़ाई के लिए आप जितना राशि लोन के रुप में विभाग से सहायता के तौर पर प्राप्त किए हैं तो तुरंत आप अपने नजदीकी डीआरसीसी जाकर शपथ पत्र 30 जून जमा कर दें तो आपके ऊपर मामला दर्ज नहीं होगा. अगर आप अपना ऋण राशि इंट्रेस्ट सहित ईएमआई के रुप में जमा कर दिए हैं , या कर रहे हैं तो निश्चिंत रहें .

ऐसे बनाए शपथ पत्र

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का वित्त विभाग देख रहे अजय कुमार ने बताया जिन छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शपथ पत्र लेना है, उन्हें https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर लॉग इन करने के बाद अपना शपथ पत्र का मेटर देखकर 100 रूपए के स्टॉप पेपर पर प्रिंट करवाकर 30 जून से पहले डीआरसीसी के वित्त विभाग में जमा करना होगा. आगे आप टोल फ्री नंबर – 18003456444 पर भी अधिक जानकारी ले सकते हैं.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel