22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: लीची के विवाद में किशोर की पीटकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने एनएच- 22 पर काटा बवाल

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के गोढ़ीया चौक पर लीची बेचने आये एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि इस दौरान चौक पर कई लोग उपस्थित थे. लेकिन, कोई उसे बचाने के लिए नहीं गया.

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के गोढ़ीया चौक पर लीची बेचने आये एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि इस दौरान चौक पर कई लोग उपस्थित थे. लेकिन, कोई उसे बचाने के लिए नहीं गया. मृतक की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव निवासी मनोज सिंह के 17 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आदित्य गोढ़ीया चौक पर देर शाम को लीची बेच रहा था. इसी दौरान थाना क्षेत्र के ही कटरमाला गांव से दो युवक आ धमके और उससे लीची उठा कर ले जाने लगे.

मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

लेकिन, किशोर अपनी लीची के लिए पैसे की मांग रहा था. जिसे दोनों युवक देने को तैयार नहीं थे. जब उसने इसका विरोध किया, तो दोनों ने मिलकर उसे पहले बुरी तरह पीटा. इसके बाद उठाकर बीच सड़क पर पटक दिया. युवकों की पिटाई से किशोर की मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों की दी गई. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार मृतक भाई में अकेला था.

Also Read: बिहार: भागलपुर में ट्रक चालक से वसूली करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद की गयी कार्रवाई
ग्रामीणों ने एनएच 22 को किया  जाम

दूसरी तरफ इस ह्रदयविदारक घटना की सूचना पाते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये और एनएच 22 को जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों लेन पूरी तरह जाम लग गया. सूचना मिलते ही गोरौल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की. इसके बाद जिला मुख्यालय हाजीपुर से पुलिस बल को बुलाया गया और मामले को शांत किया गया. फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच मे जुट गई है.

Also Read: बिहार: दरभंगा के शुभंकरपुर टीओपी में घुसकर ग्रामीणों ने की तोड़फोड‍़, पुलिस के रवैये से तंग आकर किया हंगामा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel