24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में रहस्यमय ढंग से मरा मिला तेंदुआ, मंदिर में पेड़ से लटका था शव, लोगों में खौफ

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में रहस्यमय ढंग से एक तेंदुआ का शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह भजनी कुट्टी मंदिर परिसर में तेंदुआ का शव पेड़ से लटकता बरामद हुआ है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में रहस्यमय ढंग से एक तेंदुआ का शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह भजनी कुट्टी मंदिर परिसर में तेंदुआ का शव पेड़ से लटकता बरामद हुआ है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. विभाग के आलाधिकारियों को भी घटना की सूचना दी गई. संदिग्ध हालत में शव मिलने के बाद VTR के कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई है.

आपसी वर्चस्व की लड़ाई में मौत की आशंका

वन विभाग के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचने के बाद शव को पेड़ से नीचे उतारा. वाल्मीकिनगर- बगहा एनएच 727 से सटे भजनी कुट्टी मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने तेंदुआ का पेड़ से लटकता शव देखा. इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से विभाग को कुछ अन्य तेंदुओं के पैर के निशान मिले है. आपसी वर्चस्व की लड़ाई में तेंदुआ की मौत की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, तेंदुआ के मौत के कारण का पता नहीं चला है.

Also Read: बिहार: प्रेमी के साथ भागकर लड़की ने की शादी, फिर मायके से निकली अर्थी, जानें पूरी कहानी
तेंदुआ की मौत से इलाके में मचा हड़कंप

बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद ही तेंदुआ के मौत के कारण का पता चल सकेगा. इससे पहले भी वीटीआर में कई तेंदुआ का शव सहस्यमय ढंग से बरामद किया गया है. फिलहाल, तेंदुआ की उम्र का पता लगाया जा रहा है. हालांकि, अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुआ किशोरावस्था में था. पेड़ पर तेंदुआ का शव लटकता देखकर आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. मौके पर कई लोगों की भीड़ जुट गई. मालूम हो कि जांच के बाद ही तेंदुआ के मौत का कारण साफ हो पाएगा.

Also Read: पटना सिटी: अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हत्या की वारदात से इलाके में दहशत, कई दुकानें बंद

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel