26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: आग के तांडव से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: बिहार के अररिया जिले के भरगामा प्रखंड विषहरिया पंचायत के शहादत टोला वार्ड संख्या 10 में भीषण आग लग गई. इसमें एक ही परिवार के चार बच्चे जिंदा जल गये. जिसमें से तीन बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, एक बच्चे का इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है.

Bihar News: बिहार के अररिया जिले के भरगामा प्रखंड विषहरिया पंचायत के शहादत टोला वार्ड संख्या 10 में भीषण आग लग गई. इसमें एक ही परिवार के चार बच्चे जिंदा जल गये. जिसमें से तीन बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, एक बच्चे का इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि बिजली की शार्ट शर्किट के कारण अगलगी की घटना हुई है.

शार्ट शर्किट से लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार मो. दिलशाद के घर से बुधवार रात साढ़े नौ बजे के आसपास बिजली के शार्ट शर्किट की वजह से आग की चिनगाड़ी उठी, और देखते ही देखते घर में सो रहे मो दिलशाद के चार बच्चे खुभनवाज ,आजाद, इलताफ व रोशनी को अपनी चपेट में ले लिया. यह बुरी तरह से जल गए. इनमें से तीन की तुरंत मौत हो गई. जबकि, आग से झुलसे खुसनावाज का इलाज पूर्णिया में चल रहा है. वही आजाद, इलाफ व रोशनी की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर एसपी अशोक कुमार सिंह, डीएसपी खुशरो सिराज, डीडीसी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे. इन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया.

Also Read: बिहार: पूर्व मंत्री बीमा भारती ने निकाली पेट डॉग की शव यात्रा, हिंदू रिती रिवाज से दी आखिरी विदाई
गहरी नींद में सो रहा था परिवार

गौरतलब है कि यह घटना उस वक्त की है. जब, पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था. आग में दो भाई और एक बहन जल गए. परिवार के तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकि, एक की हालत गंभीर है. आग लगने के बाद तीनों बच्चे चारपाई के नीचे छुप गए थे. गुरूवार को इनका शव बरामद हुआ. वहीं, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पूरे गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा है.

Also Read: बिहार: दो साल के मासूम की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने आरोपी मां को किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel