24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Panchayat Chunav 2021 : पंचायत चुनाव से पहले ECI की बड़ी लापरवाही ! वोटर लिस्ट से जिला पार्षद का ही नाम कर दिया गायब

Bihar Panchayat chunav 2021 Latest update : पंचायत चुनाव के लिए मोतीपुर में किये गए मतदाता सूची के विखंडन में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है. प्रखंड के हरपुर पंचायत में 1156 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलुप्त कर दिया गया है. विलुप्त हुए मतदाताओं में जिला परिषद क्षेत्र संख्या पांच की जिला पार्षद पूनम देवी का नाम भी शामिल है.

Bihar Panchayat Chunav 2021 : पंचायत चुनाव के लिए मोतीपुर में किये गए मतदाता सूची के विखंडन में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है. प्रखंड के हरपुर पंचायत में 1156 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलुप्त कर दिया गया है. विलुप्त हुए मतदाताओं में जिला परिषद (Zila Parishad) क्षेत्र संख्या पांच की जिला पार्षद पूनम देवी का नाम भी शामिल है.

एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम विलुप्त किये जाने को एक साजिश बताते हुए जिला पार्षद पूनम देवी में राज्य निर्वाचन आयोग, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. अपने पत्र में उन्होंने कहा कि उनका नाम विधानसभा के मतदान केंद्र 239 के क्रम संख्या 729 पर अंकित है जिसमें गृह संख्या 159 दर्ज है.

परन्तु पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के लिए विखण्डित किये गए मतादाता सूची के प्रकाशित प्रारूप से उनका नाम गायब कर दिया है. साथ ही हरपुर पंचायत के विभिन्न वार्डों के 1156 मतदाताओं का नाम भी विलुप्त कर दिया गया है. जानकारी हो कि बुधवार को कई लोग नाम विलुप्त किये जाने को लेकर आपत्ति देने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे.

जिला पार्षद का आरोप है कि लोग जब आपत्ति देने प्रखंड मुख्यालय पहुंची तो सक्षम पदाधिकारी में आपत्ति लेने से इनकार कर दिया गया. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि विखंडन का प्रारूप तैयार करनेवाली एजेंसी की वजह से ऐसी गलती हुई है. इसको ठीक करने का काम चल रहा है. आपत्ति भी लिया जा रहा है.

Also Read: Bihar News: 90700 शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया जल्द, अप्रैल तक चलेंगी 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, राज्य में बढ़ी कनकनी

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel