26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Panchayat Chunav से पहले वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का अंतिम मौका कल तक, ऐसे करें आवेदन

Bihar Panchayat Chunav: राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार (State Election Commission, Bihar) ने पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) की मतदाता सूची (Voter List) में नाम शामिल करने की अंतिम तिथि सोमवार (एक फरवरी 2021) निर्धारित की है.

Bihar Panchayat Chunav: राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार (State Election Commission, Bihar) ने पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) की मतदाता सूची (Voter List) में नाम शामिल करने की अंतिम तिथि सोमवार (एक फरवरी 2021) निर्धारित की है. मतलब साफ है कि जिन्हें भी वोटरलिस्ट में नाम जुड़वाना हो, नाम सुधरवाना हो या नाम वोटर लिस्ट से नाम हटवाना हो, उन्हें बस अब एक ही दिन का मोहलत बाकी है

आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 19 जनवरी को किया गया था. मतदाता सूची में जिन योग्य मतदाताओं के नाम शामिल नहीं हैं वे सोमवार तक अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास प्रपत्र-घ भर कर नाम शामिल कराने का आवेदन कर सकते हैं.

वैसे मतदाताओं के लिए भी यह अवसर है जिनका नाम, पता या अन्य कोई त्रुटि है. आयोग ने नये मतदाताओं की आयु पहली जनवरी 2021 को 18 वर्ष निर्धारित की है. उस उम्र वाले सभी योग्य मतदाताओं को आवेदन के माध्यम से सूची में नाम शामिल कराने का मौका मिला है जिससे वह अपने स्थानीय स्तर के जन प्रतिनिधियों का चुनाव कर सकें.

Voter List: ऑनलाइन ऐसे भरे फॉर्म

www.sec.bihar.gov.in पर जाए और नाम जुड़वाने के लिए फार्म ‘घ’ भरे और सुधरवाने के लिए ‘ग’ आवेदन दें. नाम कटवाने के लिए ‘ख’ प्रपत्र भरें. ऑफलाइन नाम जुड़वाने के लिए मतदाता सूची संबंधित पंचायत कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, जिला कार्यालय और आयोग के वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Also Read: West Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव में JDU,RJD और LJP की दिखेगी धमक, चिराग पासवान ने किया सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel