24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Panchayat Election : ट्रक, सिलेंडर, कंघी से लेकर ब्लैक बोर्ड, बिहार में मुखिया-सरपंच कैंडिडेट को मिलेंगे ये चुनाव चिन्ह, आयोग ने बनाई List

Bihar Panchayat Election 2021 : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारी जोरों से पर है. राज्य चुनाव आयोग ने अब मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति पदों के लिए सिंबल तय कर दिया है. इस बार पंचायत चुनाव में मतदाताओं को ब्लैक बोर्ड, गैस सिलेंडर, ईंट, चिमनी, कंघी जैसे सिंंबल दिखेंगे. बता दें कि पंचायत चुनाव बिहार में होली के बाद कभी भी हो सकता है.

Bihar Panchayat Chunav : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारी जोरों पर है. राज्य चुनाव आयोग ने अब मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति पदों के लिए सिंबल तय कर दिया है. इस बार पंचायत चुनाव में मतदाताओं को ब्लैक बोर्ड, गैस सिलेंडर (LPG Cylinder), ईंट, चिमनी, कंघी जैसे सिंंबल दिखेंगे. बता दें कि पंचायत चुनाव बिहार में होली (Holi 2021) के बाद कभी भी हो सकता है.

मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बिहार मेंं पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए कुल 29 सिंबल निर्धारित किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की मानें तो मुखिया पद के चुनाव के लिए मोतियों की माला, ब्लैक बोर्ड, कलम और दवात, ईंट, पुल, बैगन, ब्रश, कैमरा, चिमनी, मोमबत्तियां, कार, गाजर, जग, टेलीविजन, टोकरी, बल्ला, केतली व कैरम बोर्ड जैसे कुल 29 सिंबल निर्धारित हैं.

सरपंच के लिए होंगे ये सिंबल- वहीं सरपंच पदों के लिए भी चुनाव चिह्न का निर्धारण किया गया है. राज्य में सरपंच पदों के लिए मोटरसाइकिल, नल, जीप, टमटम, छाता, टेलीफोन, ट्रक, पानी का जहाज, चरखा व तलवार जैसे सिंबल निर्धारित हैं. ग्राम कचहरी के पंचों के लिए गुड़िया, चापाकल, कुर्सी, टार्च व ट्रैक्टर के सिर्फ पांच सिंबल ही निर्धारित हैं.

ईवीएम से होगा चुनाव- बता दें कि बिहार में इस साल पंचायत चुनाव ईवीएम मशीन से प्रस्तावित है. इसके लिए पंचायत विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच सहमति भी बन गई है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इसको मूर्त रूप दिया जाएगा. बिहार में पंचायत चुनाव अप्रैल या मई महीने में हो सकता है. हालांकि आयोग ने अभी तक इसे डिक्लियर नहीं किया है.

Also Read: Bihar News : संसद में शायराना हुए लालू यादव के सांसद मनोज झा ! किसान आंदोलन के समर्थन में मोदी सरकार पर बोला हमला, देखें Video

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel