24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: जदयू में 61 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आरसीपी सिंह के करीबियों को नहीं मिली जगह

Bihar Politics: जदयू में 61 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश को प्रदेश महासचिव बनाया गया है. वहीं, राजद से आये भोजपुर के विधान पार्षद राधाचरण साह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.

पटना. प्रदेश जदयू संगठन में 61 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को नयी सूची जारी की. इसमें छह प्रदेश उपाध्यक्ष, 24 प्रदेश महासचिव, 27 प्रदेश सचिव और चार लोगों को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश को प्रदेश महासचिव बनाया गया है. वहीं, राजद से आये भोजपुर के विधान पार्षद राधाचरण साह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश सचिव के पद पर ओम प्रकाश सिंह सेतु और गया के कुणाल अग्रवाल को समेत अधिकतर युवाओं को जगह दी गयी है.

आरसीपी सिंह के करीबियों को नहीं मिली जगह

पूर्व विधायक मंजीत सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार सिंह, अंजुम आरा और परिमल कुमार को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस नयी टीम में पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह के करीबियों को जगह नहीं मिल पायी है. प्रदेश उपाध्यक्ष जिन नेताओं को बनाया गया है उनमें विधान पार्षद राधाचरण साह, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, निहोरा प्रसाद यादव, पूर्व विधायक विक्रम कुंअर, पूर्व विधायक महेश्वर यादव और मुनेश्वर सिंह के नाम हैं.

रीना और शुभानंद बने प्रदेश महासचिव

प्रदेश महासचिव के पद पर विधान पार्षद रीना यादव, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, हेमनारायण साह, प्रदीप सिंह, शुभानंद मुकेश, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, राबिन सिंह, मुर्तजा अली, रामनाथ रमण, नंदकिशोर चौधरी, सुनील कुमार, प्रो विजेंद्र नारायण यादव, जागेश्वर राय, कमलेश सिंह, अनिल सिंह, शांतनु सिंह, अशोक कुमार बादल, अरुण कुशवाहा, लोक प्रकाश सिंह, मनोज उपाध्याय, अमरेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री रमेश ऋषिदेव, डॉ बीबी प्रभाकर और अक्षय झा के नाम हैं.

Also Read: बिहार में ट्रांसफर नियमावली में बदलाव, राजस्व विभाग के कर्मियों का अब दूसरे जिलों में नहीं होगा तबादला
प्रदेश सचिव के पद पर अधिकतर युवा

इसी प्रकार प्रदेश सचिव के लिए प्रमोद पटेल, अब्दुल क्यूम, राजेंद्र सिंह जॉर्ज, कौशल कुशवाहा, नरेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल, नीलू पटेल, श्याम कुमार राय, राज कुमार गुप्ता, राजीव रंजन पटेल, ओम प्रकाश सिंह सेतु, विक्रम कुमार, सुशील उपाध्याय, अब्दुल बाकी, चंदन यादव, सत्य प्रकाश तिवारी, राणा रामकृष्णा, राजू गुप्ता, प्रभात रंजन, पवन मिश्रा, मुकेश विद्यार्थी, प्रह्लाद कुमार, नंदकिशोर कुशवाहा, मनीष यादव, विनोद राय और अखिलेश मेहता के नाम तय किये गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel