24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC TRE 1.0 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से आयोग को 4797 रिक्त पदों की जानकारी दी गयी है. इसे देखते हुए आयोग ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया है.

Bihar Teacher Supplementary Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की प्रतीक्षा समाप्त हो चुकी है. बिहार लोक सेवा आयोग ने अपने आधिकारिक वेबपोर्टल पर ये परिणाम प्रकाशित कर दिए हैं. शनिवार को बीपीएससी के चेयरमैन, अतुल प्रसाद ने परिणामों के प्रकाशन की सूचना साझा की थी. उन्होंने बताया कि टीआरई 1.0 के पूरक परिणामों को आयोग के वेबपोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है. उन्होंने उत्तीर्ण प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दी. बीपीएससी के प्रमुख ने यह भी जानकारी दी कि शिक्षा विभाग ने आयोग को 4797 खाली पदों की सूचना प्रदान की है, जिसके आधार पर आयोग ने यह पूरक परिणाम जारी किया है.

उन्होंने कहा कि अनुपलब्धता के कारण कक्षा 9 और 10 के लिए अंग्रेजी विषय की 926 सीटें, विज्ञान विषय की 681 सीटें, कक्षा 11-12 के लिए 223 सीटें और अन्य 194 सीटें खाली रह गईं. बाकी 2773 अभ्यर्थी सफल घोषित किये जा रहे हैं. हालांकि, बीपीएससी की ओर से पहले बताया गया था कि पहले चरण की भर्ती प्रक्रिया के बाद कुल 4797 सीटें खाली रह गई हैं. बीपीएससी के अधिकारी शिक्षा विभाग से इस ब्योरे का इंतजार कर रहे थे. जिन अभ्यर्थियों का परिणाम एक से अधिक स्तर की परीक्षा में घोषित हुआ है. यानि कि जिस अभ्यर्थी का रिजल्ट प्राइमरी, सेकेंडरी या हायर सेकेंडरी में घोषित हुआ था. नियमानुसार ये अभ्यर्थी केवल एक स्तर के विद्यालय में ही योगदान दे सकते थे. इसलिए पद खाली रह गये. आपको बता दें कि पहले चरण की परीक्षा में करीब 8 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 1 लाख 20 हजार 336 अभ्यर्थियों का रिजल्ट दिया गया.

ऐसे करें चेक

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं

  • अब, होमपेज के “विषय” अनुभाग के अंतर्गत, “बीपीएससी अनुपूरक परिणाम 2023” लिंक पर क्लिक करें

  • फिर, आपकी स्क्रीन पर एक नया लॉगिन पेज दिखाई देगा

  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें

  • आपका BPSC TRE 1 अनुपूरक परिणाम 2023 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा

  • भविष्य की भर्ती प्रक्रिया के लिए अपने परिणाम सहेजें और डाउनलोड करें

Also Read: BPSC TRE 2.0: शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, 12 दिसंबर तक कर सकते हैं आपत्ति दर्ज

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel