22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: इन समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, देखें डिटेल्स…

स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया एवं यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा पिछले दिनों 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया था. गौरतलब हो कि इसी क्रम में और 07 जोड़ी समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.

बरौनी: ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया एवं यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा पिछले दिनों 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया था. गौरतलब हो कि इसी क्रम में और 07 जोड़ी समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.

दानापुर-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन 

Also Read: बेगूसराय में मानसून दस्तक देने को तैयार, खराब सीवरेज से बारिश में लोगों का होगा बुरा हाल
पटना-आनंद विहार, गया-आनंद विहार समर स्पेशल 

गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 03 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 01.07.2023 से 15.07.2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. जबकि गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 03 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02.07.2023 से 16.07.2023 तक रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.

गाड़ी संख्या 03635 गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 06 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03.07.2023 से 14.07.2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 06 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 04.07.2023 से 15.07.2023 तक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.

हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी 

इस आशय की जानकारी देते हुए हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05231 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन यानी बरौनी और आनंद विहार के बीच इसके परिचालन में अब और 04 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02.07.2023 से 13.07.2023 तक प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को चलाने का निर्णय लिया गया है जबकि गाड़ी संख्या 05232 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन-आनंद विहार और बरौनी के बीच के परिचालन में अब और 04 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03.07.2023 से 14.07.2023 तक सोमवार एवं शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में भक्त अरघा से करेंगे जलाभिषेक, जानें क्या है तैयारी
समस्तीपुर अमृतसर के बीच समर स्पेशल ट्रेन 

  • गाड़ी संख्या 05273 समस्तीपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 04.07.2023 और 11.07.2023 को प्रत्येक मंगलवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, गाड़ी संख्या 05274 अमृतसर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 06.07.2023 और 13.07.2023 गुरूवार को चलाने का निर्णय लिया गया है

  • गाड़ी संख्या 05267 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 07.07.2023 और 14.07.2023 को प्रत्येक शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है जबकि गाड़ी संख्या 05268 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 09.07.2023 और 16.07.2023 रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel