22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: औरंगाबाद में अज्ञात वाहन ने दो महिलाओं को रौंदा, एक की मौत, लोगों ने जमकर काटा बवाल

बिहार: औरंगाबाद में शुक्रवार की अहले सुबह दाउदनगर थाना क्षेत्र के दाउदनगर- बारुण रोड पर एक ढाबा के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ,जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. दोनों महिलाएं कृषि श्रमिक बताई जाती हैं.

बिहार: औरंगाबाद में शुक्रवार की अहले सुबह दाउदनगर थाना क्षेत्र के दाउदनगर- बारुण रोड पर एक ढाबा के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ,जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. दोनों महिलाएं कृषि श्रमिक बताई जाती हैं. मृतका 52 वर्षीया रीता देवी शहर के वार्ड संख्या पांच माली टोला निवासी बिंदेश्वर प्रजापति की पत्नी है. जबकि इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीया धनरजिया देवी वार्ड संख्या पांच जाट टोली निवासी दुखी सिंह की पत्नी हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह दोनों महिलाएं मसूर की कटनी करने के लिए पैदल किसी गांव में जा रही थी. दाउदनगर -बारुण रोड पर आटीएम ढाबा के पास किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया

पुलिस कर रही मामले की जांच

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग वहां इक्कठा हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही, स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी. हालांकि, रीता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि, धनरजिया देवी को प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. उनकी स्थिति गंभीर थी. इसे देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालयों में बाहर कर दिया है. पुलिस ने मृतक रीता देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही, मामले की जांच कर रही हैं.

Also Read: Bihar Board 10th Result 2023 Live: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट को लेकर बड़ी सूचना, आज जारी परिणाम, देखें अपडेट

लोगों ने सड़क किया जाम

सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. लोग मुआवजे की मांग को लेकर दाउदनगर बारुण रोड पर सोन पुल चौराहा को जाम कर दिया गया है. ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि लोगों का कहना है कि दाउदनगर- बारुण रोड पर अक्सर एक्सिडेंट होते हैं. ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस और जिला प्रशासन को इंतजाम करना चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel