25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Report: जेठ जैसा तपा भादो, बिहार में झुलसाने लगी गर्मी, जानें अगले 72 घंटे में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Bihar Weather Report: मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने कहा कि धूप व नमी की जुगलबंदी ने रात की गर्मी बढ़ा दी है. इसलिए लोगों को दर्ज तापमान से पांच से छह डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान महसूस हो रहा है.

रविवार को जेठ जैसा भादो तप गया. सुबह से ही सूर्यदेव धधकने लगे. दोपहर होते-होते पंखा, कूलर, एसी तक फेल हो गये. ऊमस भरी गर्मी में लोग छटपटा उठे. आंशिक रूप से बादलों के टुकड़े आते-जाते रहे, लेकिन राहत नहीं दे पाये. चटक धूप व नमी की जुगलबंदी के चलते लोगों को भारी ऊमस महसूस हुई. दोपहर से शाम चार बजे तक शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज करते रहे. बदन झुलसा देने वाली धूप के कारण लोगों को बेचैन कर दिया. राहगीर पेड़ों की छाया खोजने लगे.

पूर्वी हवाएं भी 8.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहीं. इसके बाद भी राहत नहीं थी. कड़ी धूप से लोग परेशान रहे. हालांकि मौसम विभाग ने हल्की बारिश का आसार जताया. शाम तक कड़ी धूप रही. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने कहा कि धूप व नमी की जुगलबंदी ने रात की गर्मी बढ़ा दी है. इसलिए लोगों को दर्ज तापमान से पांच से छह डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान महसूस हो रहा है. इससे बेचैनी हो रही है. गर्मी के कारण अस्थमा, बीपी, हर्ट के मरीजों की सांसें भी उखड़ने का भय बना है.

सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक रहा पारा- संडे को दिन का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम आर्द्रता 72 व न्यूनतम 66 फीसदी रही. बता दें कि सितंबर की औसत वर्षा 228.8 मिलीमीटर है. अब जिले में करीब 55 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. सितंबर में अभी 18 दिन शेष हैं. सितंबर का औसत अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस के करीब है.

Also Read: Viral fever in Bihar: गोपालगंज में 100 से ज्‍यादा बच्‍चे बीमार, अब तक 3 की मौत, अस्पताल में बेड फुल

अगले छह दिनों तक कैसा रहेगा मौसम– अगले छह दिनों तक दिन का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. इस दौरान लोकल हीटिंग के कारण बूंदाबांदी के भी आसार बन रहे. झमाझम बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है.

अगले पांच दिनों का संभावित तापमान

दिन न्यूनतम अधिकतम

13 सितंबर 27 35

14 सितंबर 26 35

15 सितंबर 27 34

16 सितंबर 27 35

17 सितंबर 27 35

Also Read: बिहार में फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमित, पटना में मिले सात नये मरीज, एक भर्ती

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel