22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित, 109 बच्चों को मिला लाभ

बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा संभाग के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय बीआरसी कार्यालय परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया.

बिहारशरीफ. बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा संभाग के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय बीआरसी कार्यालय परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में हरनौत, चंडी, थरथरी और नगरनौसा प्रखंड के 109 चयनित दिव्यांग बच्चों के बीच विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो. शाहनवाज के द्वारा वितरण कार्य संपन्न कराया गया. इस अवसर पर बड़ी ट्राईसाइकिल 6, छोटी ट्राइसाइकिल 19, बड़ी व्हीलचेयर 15, छोटी व्हीलचेयर 6, ब्रेल किट 8, स्मार्ट केन 8, वाकिंग स्टिक 2, सीपी चेयर 3 एवं श्रवण यंत्र 42 वितरित किए गए. बीईओ नितेश कुमार रंजन ने बताया कि इन बच्चों का चयन पूर्व में आयोजित विशेष शिविर में किया गया था. भारत सरकार द्वारा चयनित अधिकृत कंपनी से उपकरणों की खरीद की गई, जिन्हें आज लाभुक बच्चों को वितरित किया गया. इस अवसर पर जिला समन्वयक धनंजय कुमार, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुनील कुमार, पूर्ण वास विशेषज्ञ सुबोध कुमार, संसाधन शिक्षक नंदलाल कुमार, शैलेंद्र पटेल, सरिता, उमेश, आशा समेत कई शिक्षक व शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे. हरनौत में दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन बिहारशरीफ. बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) कार्यालय परिसर, हरनौत में मंगलवार को बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा संभाग के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को उनके दैनिक जीवन में सहारा देने वाले उपकरण उपलब्ध कराना था. इस शिविर में हरनौत, चंडी, थरथरी और नगरनौसा प्रखंडों से चयनित कुल 109 दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. शिविर में जरूरमंदों के बीच बड़ा ट्राइसाइकिल 6, छोटा ट्राइसाइकिल 19, बड़ी व्हीलचेयर 15, छोटी व्हीलचेयर 6, ब्रेल किट 8, स्मार्ट केन (स्मार्ट छड़ी) 8, वॉकिंग स्टिक 2, सीपी चेयर 3, और श्रवण यंत्र (हियरिंग एड) 42 उपकरण बांटे गये. इस वितरण कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो. शाहनवाज के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर उपस्थित बीईओ नीतीश कुमार ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के चयन हेतु पूर्व में एक मूल्यांकन शिविर लगाया गया था. उसी शिविर में चयनित बच्चों को आज यह उपकरण दिये गये हैं. उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा चयनित प्रमाणित कंपनी से उपकरणों की खरीदी की गयी है और वहीं उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण बच्चों को वितरित किये गये. इस कार्यक्रम में कई प्रमुख शिक्षाविद् एवं अधिकारी उपस्थित रहे. जिनमें जिला समन्वयक धनंजय कुमार, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुनील कुमार, पूर्ण वास विशेषज्ञ सुबोध कुमार, संसाधन शिक्षक नंदलाल कुमार, शैलेंद्र पटेल, सरिता, उमेश और आशा सहित अन्य गणमान्य जन शामिल थे. इस शिविर ने न केवल बच्चों के जीवन को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया, बल्कि समावेशी शिक्षा के प्रति सरकार और प्रशासन की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel