कतरीसराय. मंगलवार को इको क्लब फोर मिशन लाइफ अन्तर्गत प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के नोडल शिक्षक शिक्षिकाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बीआरसी बादी के टेक नारायण प्लस टू विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया. प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार व सतीश प्रसाद ने उपस्थित शिक्षकों को इस कार्यशाला का महत्व विस्तार से बताते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलित करने के लिए बच्चों को एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत सभी को विद्यालय परिसर में लगना है. साथ ही सेल्फी इको क्लब के विभागीय वेबसाइट पर लॉगइन करना है. वहीं बच्चों को पेड़ का देख भाल भी करना है बताते चलें कि इस माध्यम से पर्यावरणीय संवेदनशीलता को बचाने के लिए बढ़ावा देना. भू जल संरचनाओं के पुनरुद्धार तथा पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. जिससे जल संरक्षण के क्षेत्र में भू जल में वृद्धि होगी कृषि को सहायता मिलेगी. पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए शिक्षा विभाग का यह जन जागरूकता सराहनीय पहल है. वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी माता के साथ पौधारोपण के साथ पोषक क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के साथ स्वच्छता मिशन एवं प्लास्टिक थैलियों का उपयोग बंद करना है. इस से सामाज में एक बड़ा संदेश मिला कि हमारे जीवन में पेड़ का बहुत बड़ा महत्व है. पर्यावरण संतुलन के लिए हमारे जीवन में पेड़ का होना कितना महत्वपूर्ण है. बच्चों द्वारा आमलोगों को वृक्ष की रक्षा के साथ उसका पोषण भी करने तथा वृक्ष है, तो जीवन है का संदेश देने की कोशिश किया जा रहा है. इस मौके पर लेखापाल राजन कुमार, एमडीएम प्रभारी संतोष कुमार, अजय प्रसाद, सतीश प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, धीरज कुमार, भूषण प्रसाद, महेश पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी