24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोइठवा नदी में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत

दीपनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में मंगलवार को एक किशोर की गोइठवा नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान ईश्वर पासवान के 14 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है.

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में मंगलवार को एक किशोर की गोइठवा नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान ईश्वर पासवान के 14 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, विशाल अपने चार दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था. पानी का स्तर अधिक होने के कारण अन्य तीन बच्चे किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आये, लेकिन विशाल को तैरना नहीं आता था, जिस कारण वह गहरे पानी में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद किशोर को नदी से बाहर निकाला. उसे तुरंत इलाज के लिए मॉडल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गांव में शोक की लहर फैल गयी है. थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की हवाले कर दिया गया है. सिरारी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर सुविधा बहाल करने की मांग शेखपुरा. दानापुर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ बुधन भाई ने क्यूल –गया रेलखंड के सिरारी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की सेवा शुरू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आरक्षण काउंटर की सुविधा मिलने से शेखपुरा जिला के घाटकुसुंभा प्रखंड, चेवड़ा प्रखंड और शेखपुरा पूर्वी क्षेत्र सिकंदरा तक के लोगों को लाभ मिलेगा और लखीसराय जिला के पश्चिमी क्षेत्र के लोगों को पूरा-पूरा लाभ मिलेगा. इस क्षेत्र के लोग मजदूरी करने के लिए रोजी रोजगार करने के लिए बहुत ज्यादा संख्या में बाहर कामकाज करने के लिए जाते हैं. वैसे यात्रियों को काफी सहुलियत होगी. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 15619/15620 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 03265- 03266 राजगीर खगड़िया एक्सप्रेस का ठहराव देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस गाड़ी के ठहराव होने से इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. इस क्षेत्र के लोगों का रोजी रोजगार करने में सुविधा होगी गुवाहाटी, असम, अरुणाचल प्रदेश, खगड़िया जाने में सुविधा दिए जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel