24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 17 खोये मोबाइल बरामद

जिला पुलिस ने 17 लोगों के चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान लाने का प्रयास किया है. इन लोगों के मोबाइल पिछले दिनों चोरी या किसी अन्य प्रकार से गुम हो गए थे.

शेखपुरा. जिला पुलिस ने 17 लोगों के चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान लाने का प्रयास किया है. इन लोगों के मोबाइल पिछले दिनों चोरी या किसी अन्य प्रकार से गुम हो गए थे. लगभग 2 लाख 80 हजार रुपये की लागत से मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर उनके असली धारक को सुपुर्द किया. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत यह कार्रवाई लगातार की जा रही है. इस संबंध में एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने अपने तकनीकी सेल के पुलिस प्राधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया है.उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सभी मोबाइल धारकों को उचित पहचान के बाद उनका मोबाइल उन्हें हस्तगत किया. अपने खोए मोबाइल को पाकर सभी लोगों ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए बधाई दी है. एसपी ने बताया कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही पुलिस की प्राथमिकता है. पुलिस द्वारा लगातार मोबाइल के एएमआई के आधार पर मोबाइल फोन खोने या चोरी की सूचना दर्ज होते ही सर्विलांस का काम शुरू कर दिया जाता है. मोबाइल प्राप्त होते ही उसके धारक की पहचान कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास लगातार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel