24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशी शराब सहित 175 कार्टन बीयर जब्त

शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद–धरहरा मार्ग से पुलिस ने विदेशी शराब से भरे एक पिकअप वैन को जब्त किया वाहन से कुल 175 कार्टन बीयर (लगभग 4200 कैन) बरामद की है.

सिलाव, शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद–धरहरा मार्ग से पुलिस ने विदेशी शराब से भरे एक पिकअप वैन को जब्त किया वाहन से कुल 175 कार्टन बीयर (लगभग 4200 कैन) बरामद की है. इस संबंध में डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10:00 बजे बिहार, पटना की मद्य निषेध इकाई द्वारा सिलाव थानाध्यक्ष को सूचना दी गई कि दो व्यक्ति दीपक कुमार (ग्राम बकरा, थाना पावापुरी ओपी) एवं शिशुपाल कुमार (ग्राम धरहरा, थाना सिलाव) एक पिकअप वैन में अवैध विदेशी शराब लेकर सिलाव क्षेत्र के धरहरा कमदारगंज मोड़ स्थित एक नवनिर्मित मकान में छिपाने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजगीर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने विभिन्न स्थानों पर घेराबंदी और वाहन जांच शुरू की. इसी क्रम में एक पिकअप वाहन को एक सोनालिका ट्रैक्टर द्वारा खींचकर ले जाते देखा गया. पुलिस को देखते ही दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गए. पुलिस द्वारा पीछा करने के बावजूद वे नदी के रास्ते भागने में सफल रहे. पिकअप की जांच करने पर वाहन पूरी तरह से शराब से भरा मिला. मौके से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. दोनों वाहन को सिलाव थाना लाया गया. डीएसपी ने बताया कि बरामद शराब की मात्रा 175 कार्टन में लगभग 4200 बीयर कैन है. पुलिस अब ट्रैक्टर और पिकअप के मालिकों एवं चालकों की पहचान में जुटी है। साथ ही इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई में डीएसपी सुनील कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, सिलाव थानाध्यक्ष मो. इरफान खान, नालंदा थानाध्यक्ष निशि कुमार, पु.अ.नि. आदित्य कुमार, सिपाही रोहित चौरसिया, साहेबुद्दीन ताती और चौकीदार सुधीर पासवान शामिल थे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel