शेखपुरा. पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष छापामारी अभियान में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें 12 लोगों को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जबकि, 6 लोगों को स्थानीय न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया. दो व्यक्ति को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान पुलिस दबिश में सात लोगों ने न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण भी कर दिया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा चलाया गया. छापामारी अभियान में पुलिस द्वारा 51 लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया और शराब निर्माण के भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए 700 लीटर अर्ध शराब को नष्ट भी किया गया. इस दौरान सड़क पर चलाया गया अभियान में पुलिस द्वारा 2,25,000 के जुर्माना की राशि भी वसूल की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है