22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में 25 हजार लोग दोहरी प्रविष्टि, आवासित या मृत चिह्नित

जिले में अभी तक 90 प्रतिशत से ज्यादा पुनरीक्षण प्रपत्र योग्य मतदाताओं से वापस प्राप्त कर लिया गया है.

शेखपुरा. चुनाव आयोग द्वारा जिले में चलाये जा रहे हैं विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अभी तक लगभग 25 हजार लोगों के नाम मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि, आवासित या मृत आदि के रूप में चिह्नित किया गया है. जिले में अभी तक 90 प्रतिशत से ज्यादा पुनरीक्षण प्रपत्र योग्य मतदाताओं से वापस प्राप्त कर लिया गया है. जिसमें से 82 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं के भरे हुए प्रपत्र वेबसाइट पर लोड करते हुए इसकी सूचना मतदाताओं को उनके मोबाइल के माध्यम से उपलब्ध करा दी गयी है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 13,911 और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 10,875 मतदाताओं के नाम दोहरी प्रविष्टि, मृत या यहां नहीं रहने वालों के रूप में चिन्हित की गयी है. यह संख्या पूरे जिले में 24,786 है. जिले में 5 लाख से ज्यादा मतदाताओं में से 4,61,827 मतदाताओं में अपना विशेष गणना प्रपत्र भरकर वापस कर दिया है. इसमें शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 2,44,711 और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 2,17,116 मतदाता शामिल है. यह प्रतिशत के रूप में शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 90.02 जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 90.34 प्रतिशत है. इसी प्रकार इनमें से कुल चार लाख 22546 भरे गये गणना प्रपत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. जिसमें शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 2,22,146 जो 81.93 प्रतिशत है. जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 2,00400 मतदाता जो की 83.38 प्रतिशत है. जिले में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. निर्विघ्न रूप से इस कार्य के संपादन में बीएलओ के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी, विकास मित्र, टोला सेवक आदि के साथ-साथ जिले के प्रखंड से लेकर जिला स्तर के अधिकारी दिन रात एक किये हुए हैं. पहली अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा. उसके बाद इस पर दावा आपत्ति लेने का काम शुरू किया जायेगा और 30 सितंबर को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करने को लेकर चुनाव आयोग ने तिथि निर्धारित कर रखी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel