शेखपुरा. विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य समाप्त होने में दो दिन पूर्व जिले में अब 100 से भी कम मतदाताओं के भरे गणना प्रपत्र चुनाव आयोग के वेबसाइट पर लोड किया जाना शेष है. अब इसके साथ ही जिला निर्वाचन शाखा द्वारा 2003 के मतदाता सूची के साथ प्राप्त गणना पर प्रपत्रों के मिलान और प्रपत्र के साथ दिए गए पहचान कागजात के मिलान का काम भी शुरू कर दिया गया है. गणना प्रपत्र के साथ चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 11 प्रकार में से किसी एक प्रकार के पहचान पत्र जमा करने का काम भी अभी जारी रहेगा. मतदाताओं के घर-घर जाकर इस संबंध में उनसे प्रमाण पत्र लेने का प्रयास किया जाएगा. हालांकि, इस अभियान के दौरान 28,356 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनकी या तो मृत्यु हो गई है या वह अपना स्थाई निवास छोड़ चुके हैं या फिर उनके नाम मतदाता सूची में दो स्थान पर पाए गए. जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में यह आंकड़ा चार से पांच प्रतिशत पाया गया है. इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कुल 5 लाख 11468 मतदाताओं में से 4,82,956 मतदाताओं के भरे हुए प्रपत्र चुनाव आयोग के वेबसाइट पर लोड कर दिए गए हैं. जिसमें शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता की यह संख्या 2,56,893 है जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में यह संख्या 2,25,963 है. 26 जुलाई को गणना प्रपत्र जमा करने का काम पूरा होने के बाद पहली अगस्त को चुनाव आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा. जिस पर पूरे एक माह तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं और उसका निवारण सितंबर माह के अंत तक करते हुए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कर दिया जाएगा. इस बीच जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान पाये गए मृत मतदाताओं और पलायन करने वाले के बारे में संबंधित क्षेत्र के वार्ड सदस्य मुखिया जनप्रतिनिधि आदि से उनके मृत्यु या दूसरे स्थान पर रहने के बारे में सत्यापन प्राप्त करने का निर्देश दिया है. उनके पूर्व के वोटर आई कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर आदि भी मांगने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है