22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से मनेगा जिला का 32वां स्थापना दिवस

डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला के 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी.

शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला के 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी. 31 जुलाई को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयों, थानों, स्कूलों, पेट्रोल पम्प, जिले के सभी चौक–चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की आदमकद प्रतिमा की साफ-सफाई के साथ ही नीली रोशनी लगाने का निदेश दिया गया. इसके साथ ही आमलोगों से भी अपने घरों को नीली रोशनी से सजाने की अपील की गयी है. स्थापना दिवस के दिन सुबह 06 बजे विकास मार्च-सह-प्रभात फेरी निकाली जायेगी. यह समाहरणालय परिसर से चांदनी चौक-वीआइपी रोड-मेहुस मोड़ होते हुए श्यामा सरोवर पार्क तक जायेगी. इस मौके पर श्यामा सरोवर पार्क में वन महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण का कार्य भी किया जायेगा. स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तर पर भी बीडीओ, सीओ,सीडीपीओ को प्रभातफेरी का आयोजन कराने का निदेश दिया गया है. सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में 20-20 पौधे लगाने, प्रत्येक प्रखंड में स्थापना दिवस पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नुक्कड़ नाटक का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया. मुख्य आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों के लगाये जायेंगे स्टॉल इस अवसर पर जिले के विभिन्न कार्यालयों द्वारा मुख्य आयोजन स्थल पर अपने-अपने स्टॉल के माध्यम से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी के माध्यम से आमलोगों को जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी. स्टॉल का उद्घाटन कर-कमलों द्वारा किया जायेगा. सांसद, प्रभारी मंत्री, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में खेल-कूद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, अभिभाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, छोटे-छोटे बच्चों का फैशन वाक कार्यक्रम आदि का भी आयोजन कराने का दायित्व संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन संध्या 05 बजे से समाहरणालय मैदान शेखपुरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय वाद्ययंत्र कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. कार्यक्रम के उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आये प्रतिभागियों को सम्मानित भी करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही जिलावासियों से विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की अपील भी की गयी है. बैठक में डीडीसी, एडीएम, सिविल सर्जन, भू अर्जन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, के साथ-साथ अन्य स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel