सरमेरा. प्रखण्ड क्षेत्र के गोपालबाद गांव में मंगलवार से दो दिवसीय ””””””””हरे राम”””””””” संकीर्तन सह-प्रवचन का आयोजन किया गया. इस संकीर्तन का आयोजन आचार्य पं. राजू जी के सानिध्य में किया गया है. इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत कलश शोभा यात्रा से की गयी. इस शोभायात्रा में 401 कलश में गंगा जल भर कर गांव की माताओं तथा बहन-बेटियों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. इस शोभा यात्रा में केनार पैक्स अध्यक्ष आभा देवी ने भी कलश के साथ शोभा यात्रा की हिस्सा बनीं. इस शोभा यात्रा में केनार गाँव के लोगों के साथ पूर्व मुखिया अजय कुमार निराला, पूर्व पैक्स अध्यक्ष धनंजय कुमार, सरपंच नरेश प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधी पप्पू कुमार, लोकनाथ कुमार, समाज सेवी अजय कुमार केसरी, रवि कुमार, विवेकानन्द पटेल आदि मौजूद थे. गांव में आयोजित संकीर्तन से पूरा वातावरण धार्मिकता के रंग में रंग गया है. स्त्री- पुरुष, बच्चे- बुजुर्ग सभी ””””””””हरे राम”””””””” का संकीर्तन कर अपने आप को धन्य कर रहे हैं. आसपास के गांव के भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस संकीर्तन में शामिल हो रहे हैं. इस संकीर्तन का आयोजन दो दिनों तक किया जाएगा. कार्यक्रम के आयोजन में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग भी प्राप्त हो रहा है. प्रखण्ड क्षेत्र के गोपालबाद गांव में मंगलवार से दो दिवसीय ””””””””हरे राम”””””””” संकीर्तन सह-प्रवचन का आयोजन किया गया. इस संकीर्तन का आयोजन आचार्य पं. राजू जी के सानिध्य में किया गया है. इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत कलश शोभा यात्रा से की गयी. इस शोभायात्रा में 401 कलश में गंगा जल भर कर गांव की माताओं तथा बहन-बेटियों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. इस शोभा यात्रा में केनार पैक्स अध्यक्ष आभा देवी ने भी कलश के साथ शोभा यात्रा की हिस्सा बनीं. इस शोभा यात्रा में केनार गाँव के लोगों के साथ पूर्व मुखिया अजय कुमार निराला, पूर्व पैक्स अध्यक्ष धनंजय कुमार, सरपंच नरेश प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधी पप्पू कुमार, लोकनाथ कुमार, समाज सेवी अजय कुमार केसरी, रवि कुमार, विवेकानन्द पटेल आदि मौजूद थे. गांव में आयोजित संकीर्तन से पूरा वातावरण धार्मिकता के रंग में रंग गया है. स्त्री- पुरुष, बच्चे- बुजुर्ग सभी ””””””””हरे राम”””””””” का संकीर्तन कर अपने आप को धन्य कर रहे हैं. आसपास के गांव के भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस संकीर्तन में शामिल हो रहे हैं. इस संकीर्तन का आयोजन दो दिनों तक किया जाएगा. कार्यक्रम के आयोजन में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग भी प्राप्त हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है